नमस्कार दोस्तों DoStudyOnline में आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल के जरिये में आपको Cloudways Hosting Service का एक Genuine Review देने वाला हूँ अगर आप Cloudways Hosting खरीदने के लिए सोच रहे है तो हमारा ये आर्टिकल आपकी काफी है करने वाला हैं
मैंने एक Coupon Code भी बताया हैं जिससे आपको 10% Extra Discount मिलता हैं
अगर आप एक अच्छी Hosting की तलाश में निकले है तो आप बिलकुल निराश नहीं होने वाले क्युकी हम आपके लिए Full Research करके पोस्ट को लिखते है जिससे आपको अधिक जानकारी मिले
Cloudways Hosting Review In Hindi
सबसे पहले समझ लेते हैं ये ये Cloudways Hosting क्या हैं और किसे Base पर काम करती हैं तो Cloudways एक Managed Hosting हैं जो हमको 5 सबसे Popular Cloud Hosting (Digital Ocean, Amazon AWS, Google Cloud, Vulute & Linode) Provide करवाती हैं
और अगर आप Cloudways Hosting को Use करना चाहते है तो आपको बिलकुल भी Technical Knowledge की जरूरत नहीं पढ़ने वाली हैं क्युकी यहाँ Cloudways ने सब कुछ एडवांस और बहुत ही सरल कर रखा हैं जिससे User को कोई परेशानी न हो
अगर आपको बिल्कुल भी Technical Knowledge नहीं है तो आपके लिए यह Hosting काफी बढ़िया साबित होगी
Cloudways Hosting पर आप WordPress के साथ साथ MAGENTO, LARAVEL, PHP जैसे प्रोग्राम्स को भी कर सकते हो Cloudways में हम बहुत ही आसान तरीके से WordPress को बहुत आसानी से Install कर सकते हैं
लेकिन यहाँ पर आपको C-panel और my SQL देखने को नहीं मिलता हैं मैंने आपको पहले ही बताया ये बहुत ही Advance होस्टिंग है इसलिए जितना Resources C-panel और my SQL में उसे होगा उतना ये होस्टिंग आपकी वेबसाइट की Performance को बढ़ा देता है
ऐसा नहीं है की इसमें C-panel नहीं है तो हम अपनी Files को Access नहीं कर सकते, यहाँ हम FileZilla जैसे Software की हेल्प से अपनी Files को Access कर सकते हैं जो कि बहुत Secure भी हैं
मैंने Cloudways के Digital Ocean के ऊपर पूरी एक Program Training बना दी हैं जिसमे अगर आपको कोई भी Problem होती है तो आप उसको ठीक कर सकते हो
Advantages Of Cloudways Hosting In Hindi
Cloudways Hosting के बहुत से फायदे है लेकिन यहाँ पर में वो सभी चीज़े बता देता हूँ जो कि एक Buyer के लिए ज़रूरी होती हैं
और आपकी ख़ुशी के लिए हम आपको बता दे DoStudyOnline भी Cloudways पर ही Hosted हैं शुरुआत से ही इसलिए आप आपको इस Hosting के बारे में पता लग रहा होगा कि ये कितनी Powerful Hosting हैं
Free SSL Certificate
Cloudways आपको फ्री SSL Certificate देता ह्यै जो किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत ही जयदा ज़रूरी होता है SSL Certificate किसी भी Website में होना बहुत ही जरुरी होता हैं और SEO में भी काफी Help करता हैं Cloudways Hosting में आप One Click में अपनी Unlimited Sites में SSL Certificate Free में Install कर सकते हैं
Free Cloudways Sub – Domain
अगर आपको WordPress पर कोई भी Testing करनी हैं तो Cloudways में आपको Free SubDomain मिलता है जो किसी की Default होता हैऔर इसको आप तब तक Use कर सकते हैं जब तक आपके Cloudways में Payment हैं
Free WordPress Cache Plugin
Cloudways आपको Free WordPress Cache Plugin भी प्रोवाइड करवाता Useful है और आपके बहुत सी files को minimize कर आपकी website को boost करने में Help करता हैं जिससे वेबसाइट जल्दी Load होती है और User Experience बढ़ता है जो किसी Blogger के लिए बहुत अच्छी बात होती हैं
Free Clone System
Cloudways में Staging भी कर सकते हो बिलकुल फ्री। जैसे आप कोई वेबसाइट Design कर आप उसका clone बनके उसपे डिज़ाइन कर सकते हो और जब आपकी डिज़ाइन पूरी हो जाए तो आप उस Clone Version को Live कर सकते हो
Unlimited Websites
Cloudways के किसी भी Plan पर आप Unlimited Website Create कर सकते हैं चाहे अपने 10$ वाला Plan लिया है या फिर 80$ वाला आप Unlimited Websites को यहाँ पर Host कर सकते हो
No Downtime
जैसा कि हमने आपको बताया है कि हमारी वेबसाइट भी Cloudways पर Hosted है तो हमने अपनी ही website का Downtime Check किया है तो हमे कोई भी Downtime देखने को नहीं मिला हर जगह हमारी वेबसाइट Active रही है जो कि एक बहुत अच्छी बात है यानि हम कह सकते है कि Cloudways में Hosted Website हमेशा Uptime रहती हैं
Better Response
Response time भी हमे अपनी वेबसाइट का बहुत मिला और आप भी निचे देख सकते हैं कि हमारा Response टाइम क्या रहा हैं हर जगह हमारी वेबसाइट बहुत ही Fast Load हो रही हैं और Website को हमने Bangalore के Data Centre से लगा रखा हैं
High Website Speed
Cloudways Hosting में आपको गजब की वेबसाइट Speed देखने को इसके बहुत सारे Reasons हैं एक तो इनका खुद का Cache Plugin आता है तो वो हमारी साइट को Optimize करता हैं
और साथ ही यहाँ हमे C-panel और Email Hosting नहीं मिलती है तो इसके जो Resources होते है वो हमारी Website Optimization में लगा दिए जाते हैं
Data Centers
Cloudways एक मात्र ऐसी सर्विस है जो इस Price में आपको 65 + Data Centers Provide करवाती हैं अगर हम अपने देश की बात करे तो हमे बैंगलोर और मुंबई में इसके Data Centers देखने को मिलते हैं
Free Migration
यहाँ पर आपको Free Migration मिलता हैं और ये Sirf आपको अपनी १ ही वेबसाइट के लिए Free मिलता है १ से अधिक साइट को अगर आप migrate करना चाहे तो आप कर सकते है लेकिन इसके कुछ पैसे लगते हैं
High Security
Cloudways में आपको अपनी वेबसाइट की Security की चिंता नहीं करनी पड़ती क्युकी वहां वो सब Manage करते रहते हैं और कोई भी Bug रहता है तो वो खुद से ही Fix करदेते है और आपकी साइट बिलकुल Safe रहती हैं अगर आपकी साइट पर कभी अटैक होता है तो आपकी Site Bilkul Secure रहने वाली हैं
Live Support
Cloudways में आपको 365*24*7 Live Support मिलता है जो कि बहुत फायदे मंद है अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है तो आप सीधे उनसे बात कर सकते हैं और बहुत आराम से आपकी मदद हो जायेगी
Manage High Traffic
अगर आप Cloudways में Digital Ocean के 10$ वाले प्लान के साथ भी जाते है जो कि सबसे कम वाला प्लान है तो यहां पर अगर आपकी वेबसाइट पर एक लाख से तीन लाख तक का ट्रैफिक ये Hosting झेल सकती हैं मुझे नहीं लगता इतने कम पैसों कोई दूसरी Hosting इतना High Traffic Handle कर पाए
तो ये कुछ थे Cloudways Hosting के Advantages और भी फायदे है इस होस्टिंग के मुझे जो ज़रूरी लगे मैंने वो यहाँ पर आपको बता दिए
Cloudways Hosting Plans
Cloudways Hosting के अंदर आपको जितने भी Cloud Hosting मिलते हैं उन सभी अलग अलग Price हैं
अगर आप Digital Ocean की Hosting लेते हैं तो यहाँ Plans १०$ से Start होते हैं और आगे बहुत High Plans भी है जैसे आप फ़ीचर लोगे वैसे आपको Plan देखने को मिलेंगे
यदि यही प्लान अगर आप Digital Ocean में देखोगे तो जाके आपको 10$ वाला प्लान 5$ में देखने को मिलेगा अब Cloudways यहाँ इसलिए Double Charge करता हैं क्युकी ये बहुत सारी Services आपको Provide करवाते हैं जैसी Site Optimization, Free SSL, Security जैसे चीज़े आपको मिलती हैं
यहाँ पर आपको Monthly और Hourly Plan देखने को मिलते हैं जिससे आपको Long Term के लिए Hosting को नहीं लेना पड़ेगा आपने अगर 10 $ वाला Plan लिया है तो आपको हर महीने 10 $ Add कर देने हैं और जब भी आपको लगे कि हमे इस Hosting से Transfer होना हैं तो आप Easily Move हो सकते हैं
यहाँ पर सभी के अलग अलग प्लानः होते हैं मैंने आपको बताया कि यहाँ अपर काफी बड़ी बड़ी होस्टिंग्स है तो सभी के प्लान्स अलग अलग हैं मैं यहाँ पर आपको कुछ प्लान्स बता देता हूँ
और साथ ही यहाँ कोई Refund वाला System भी नहीं हैं क्युकी यहाँ Hourly भी पैसा जाता है तो आप 10$ वाले प्लान को 5-5 $ में डाल के चेक कर सकते है अगर आपको पसंद आती तो आप Full pay कर सकते है और थोड़े थोड़े से भी काम चला सकते हैं.
Cloud ways Hosting Promo Code- (10% OFF)
Disadvantages Of Cloudways Hosting
अब हर किसी के कोई न कोई नुकसान जरूर होते हैं Cloudways के भी थोड़े बहुत Disadvantages है अगर आप इनको Ignore भी कर देते हो तो कोई बात नहीं कोई जयदा बड़े Disadvantages नहीं है ये
No Email Hosting
यहाँ पर आपको Email Hosting देखने को नहीं मिलती हैं अगर आपको Email Hosting चाहिए तो उसका ये अलग से पैसा लेते है और फिर आपको ये मिल जायेगी और आपको १$ में १ Email Hosting मिलती हैं
अगर आपको नहीं पता Email Hosting क्या होती हैं तो मैं आपको बता दू Professional Email जैसे [email protected] इस तरह की Emails.
No C-Panel
यहाँ पर आपको C-Panel भी देखने को नहीं मिलता हैं यहाँ पर सिर्फ आपको एक ही Panel मिलता है जिससे आप सब कुछ कर सकते हैं
Paid Automatic Backup
कुछ लोगो के मन में सवाल आर हा होगा कि जब C-Panel नहीं तो हम अपनी फाइल्स को कैसे Access करेंगे तो आप इसके लिए FileZilla जैसे Softwares का use कर सकते है आप जैसे ही Cloudways मे Login करेंगे तो वहां आपको सब दिख जाएगा
तो ये कुछ Cloudways के Disadvantages जिनको आप Ignore भी कर सकते हैं तो भी कोई दिक्कत नहीं
Cloudways Pros & Cons
Pros :
- Easy To Use
- Amazing Customer Support
- Bot Protection
Cons :
- No Cpanel
- No Email Hosting
Cloudways पर Account कैसे बनाये? (How To Create Account On Cloudways?)
अब में आपको बता देता हूँ कि कैसे आप Cloudways पर Account बना सकते है और साथ ही आपको में एक Coupon Code बता देता हूँ जिससे आपको 10% Extra Off मिल जाएगा
सबसे पहले आपको Cloudways Hosting पर जाना हैं उसके बाद आपको Start Free Trial पर क्लिक करना हैं
और अपनी Details भर कर Promo कोड में आपको BLOGSPIE लिख देना है जिससे आपको 10 % डिस्काउंट मिल जायेगा
और आपको Start Free पर Click करदेना हैं और आपको अपनी Gmail को Verify करलेना हैं
Cloudways Training Program In Hindi
FAQ – Cloudways Hosting
Cloudways Ke Alag Alag Plan Hain Agar apki site New Hai to aap 10$/Month Wale Plan Par Ja Skte Hain Aur Jaise Apka Traffic Increase Ho App Usko Upgrad Kar Skte Hain Simple..!
Ye Ek Advance Hosting Hain Yahan Pako Cpanel Nhi Milega Agar Ap Apni Files Ko Access Krna Chahte Hai To Aap Filezilla Software Ka Use Kar Skte Hain Apko Cloudways Ki Training Me Bataya Gya Hain
Cloudways Ke Upar Full Training Program Bna Diya Hain Aap Upar Usko Join Kar Skte Hain Wahan Apko Sab Kuch Bataya Gya Hain
Bilkul Aap “BLOGSPIE” Coupon Code Use Kar Skte Hain Apko Yahan 3month Ki Payment Krne Par 10% Off Milega 🙂 Happy Now <3
आशा करता हूँ आप सभी को हमारा ये Post Cloudways Review In Hindi पसंद आया होगा आपको अगर कुछ भी पूछना है तो आप Comment Section में लिख सकते हैं