Computer Ki Shortcut Key In Hindi

By Team DoStudyOnline

Published On:

Computer ki Shortcut Key in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हैल्लो दोस्तों, DoStudyOnline के आज के लेख ‘Computer ki Shortcut Key in Hindi’ में आपका स्वागत् है, वैसे आप सभी लोग कंप्यूटर का उपयोग तो अवश्य ही करते होंगे, नहीं तो आप हमें खोजते-खोजते यहां तक नहीं आते, और अगर नहीं करते तो फिर पक्का आपसे किसी ने पूछा होगा कि ये कैसे लिखा जाता है या इससे क्या होता, तो आप अपनी नाक बचाने के लिये यहां पर हैं।

चलिये छोड़िये आपको लेख की तरफ लेकर चलते हैं, तो आज के इस लेख में हम आपको कंप्यूटर को उपयोग करने के कुछ जादुई तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे हम अपनी भाषा में Computer Shortcut Keys भी कहते हैं।

Computer Ki Shortcut Keys का उपयोग हम अपने आलसपन के कारण और कभी-कभी समय बचाने के लिये भी करते हैं, और दौर में हमे अक्सर हर काम को जल्दी से करने की इच्छा रहती है, और कुछ कामों को जल्दी पूरा करने के लिये हमने कंप्यूटर का अविष्कार कर लिया, और फिर लोगों में कंप्यूटर पर भी काम को जल्दी पूरा करने की इच्छा जगने लगी तो फिर हमने Shortcut Keys को खोज निकाला।

कुछ लोग Shortcut Keys का उपयोग इसलिये करते हैं जिससे उन्हें Mouse या Touchpad का उपयोग न करना पड़े, और शायद आप भी यह चाहते हैं, इन Shortcut Keys से सच में हमारा काम कुछ हद तक आसान सा हो जाता है, और कभी-कभी अगर आपका Mouse काम नहीं करता तब भी आपको ये Shortcut Keys काम में आने वाली हैं।

दरअसल इस पोस्ट में हम आपको अपने ब्लॉग की पूरी लिस्ट देने जा रहे हैं, जहां पर जाकर आपको आपके काम की Shortcut Keys मिल जायेंगी।

Basic Computer’s Shortcut Key in Hindi

Basic Computer Shortcut Keys

 

इस पोस्ट में हम आपको Computer को प्रयोग करते समय उपयोग में आने वाली कुछ मज़ेदार और काम की Basic Shortcut Keys के बारे में बतायेंगे और उनकी PDF भी उपलब्ध करवायेंगे, जिससे आप उनका प्रयोग किसी भी वक्त, और कहीं पर भी आसानी से कर सकें। Shortcut Keys के साथ-साथ हम आपके साथ कुछ बहुत ही काम में आने वाली Best Computer Tricks भी Share करेंगे।

 

M.S. Word 2007 Shortcut Keys PDF in Hindi Download

M.S. Word 2007 Shortcut Keys PDF in Hindi Download

 

किसी भी कम्प्यूटर में अधिकतर काम में आने वाली चीज़ों या फिर कहें Softwares में MS Word (Microsoft Word) सबसे महत्वपूर्ण है, यह Software सबके काम में आता है, आप चाहें विद्यार्थी हों, किसी कंपनी में काम करते हों, या फिर आप लेखक हों, या आप किसी बैंक में काम करते हों, किसी दुकान में काम करते हों, अगर आपका काम कम्प्यूटर से जुड़ा हुआ है तो आपके इस Software को अवश्य कहीं न कहीं प्रयोग किया होगा, अधिकतक छोटे बच्चों को छोटी कक्षाओं में इसी Software पर अपना नाम लिखने को कहा जाता है, और शायद आपने भी अपने बचपन में ये किया होगा।

और जब ज्यादा से ज्यादा काम इसी Software पर होतें है तो फिर इसपर काम करने में किसी को कठिनाई पसंद नहीं, तो इसमें भी कुछ बहुत ही काम की Shortcut Keys होती हैं जो कि आपके काम को बहुत हद तक आसान कर देंगी, जिससे आपका काम जल्दी होगा और पहले से सटीक भी।

 

Browser Shortcut Keys

Browser Shortcut Keys

 

Computer पर ज्यादातर काम इंटरनेट के माध्यम से होता है, और कम्प्यूटर पर इंटरनेट एक Software के माध्यम से चलाया जाता है, जिसे हम Browser कहते हैं, वैसे तो Browser कंपनियों ने अपने-अपने Software को बहुत ही अच्छा बनाया है जिससे कि काम करने में कोई दिक्कत न हो, और छोटे-मोटे कामों में या ऐसे काम जिन्हें करने में कम समय लगता है, कोई दिक्कत नहीं होती है, पर बात जब ऐसे कामों की आती है जिन्हें करने में ज्यादा समय लगता है और बहुत ज्यादा चीजों की जरूरत पड़ती है तब हमें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,

और ऐसे में हमें माउस को छूने तक का मन नहीं करता और सोचते हैं कि सारे काम इन्हीं बटनों से ही हो जायें, तो इस पोस्ट में हम ऐसी ही कुछ Shortcut Key की PDF लेकर आये हैं जिन्हें आदत में लाने के बाद आपको लंबे समय तक काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी, और आपको काम करने में बहुत अधिक आसानी होगी।

 

M.S. Excel Shortcut Keys

M.S. Excel Shortcut Keys

 

जैसा कि आपको हमने ऊपर बताया कि Microsoft Office के जितने ही Software हैं उनका उपयोग हम सब करते हैं इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किस क्षेत्र में हैं, ये Evergreen Software हैं, जो लगभग सभी सभी कामों को आसान कर देते हैं, उन्हीं में से एक Software है MS Excel (Microsoft Excel) जिसपर पर कभी कभी ज्यादा काम होने कि वजह से ये Software भी बड़ी दुविधा पैदा करता है, और कभी-कभी तो ऐसे में काम करने की मन ही नहीं करता, और इसका भी Solution है हमारे पास, इस पोस्ट में हम आपको इसके Shortcut की भी PDF देने जा रहे हैं, जा आपके बहुत में काम में आने वाली है।

Photoshop Shortcut Keys

Photoshop Shortcut Keys

 

इस पोस्ट में हम Photoshop के एक बहुत ही प्रचलित Photo Editing Software है जिसे छोटे से छोटे डिज़ाइनर से लेकर बड़े से बड़े ग्राफिक्स डिज़ाइनर उपयोग करते हैं, हालांकि इस Software में इतने सारे Features हैं जिन्हें अच्छे से सीखने में ही 6 महीने तक लग जाते हैं, और फिर उन सबको याद रखना और ज़रूरत पड़ने पर सही से उपयोग में लाना कठिन होता है।

इसमें बहुत सारे Features होते हैं जिससे ये बहुत सारे Options को भी तैयार करते हैं, कुछ Options तो समय पर ढूढ़ने पर भी नहीं मिलते, और इसलिये बहुत से लोग, या कहो वे सभी लोग जो Photoshop में माहिर हैं Shortcut Keys का उपयोग करते हैं, जिससे कि यह कठिन काम बहुत ही आसान हो जाता है, और जल्दी भी। तो इस पोस्ट में हम आपको उन्ही Shortcut Keys की PDF देंगे।

 

How to make a lot of Symbols (Emoticons, Smiley, Currency, Time symbols, Policeman, etc.) with Keyboard

How to make a lot of Symbols (Emoticons, Smiley, Currency, Time symbols, Policeman, etc.) with Keyboard-

 

आपने कभी अपने किसी दोस्त को अपने कम्प्यूटर से E-Mail किया है? ज़रूर किया होगा, और फिर यह भी सोचा होगा, कि यार Emoji कहां से टाइप करें फोन में तो आराम रहता है, कि-बोर्ड में ही Emoji का Option रहता है,

लेकिन कंप्यूटर में कैसे टाइप किया जाये, और इसी प्रकार आपको Wordpad में कोई Document लिखते समय भी शायद आपको Emoji की कमी महसूस हुई होगी, तो आज हम आपको बहुत सी Shortcut Keys के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप कहीं पर अपने मन चाही Emoji डाल सकते हैं, और अपने Official Document में चार चांद लगा कर अपने बॉस से गालियां भी सुन सकते हैं, है ना मज़ेदार बात।

 

आशा करते हैं DoStudyOnline का यह लेख आपके भविष्य में काम आयेगा, हम अपने इस ब्लॉग पर ऐसे ही महत्वपूर्ण और उपयोगी लेख पोस्ट करते रहते हैं, तो आप हमारे Newsletter को Subscribe करना न भूलें, Newsletter को Subscribe करने आप हमारी पोस्ट को सीधे अपने Email Inbox में प्राप्त कर सकते हैं।

धन्यवाद!

Leave a Comment