B.ED 2022 CSJMU Kanpur University: कानपुर यूनिवर्सिटी के जो भी छात्र B.Ed सेकंड ईयर में है वह अपने एग्जाम के लिए काफी ज्यादा चिंतित नजर आ रहे हैं क्योंकि यूनिवर्सिटी ने अभी तक कोई भी B.Ed सेकंड ईयर वालों की एग्जाम डेट सुनिश्चित नहीं की हुई है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी में B.Ed सेकंड ईयर की परीक्षा कब होगी
अभी हाल फिलाल कानपुर यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन वालों की परीक्षा करवा रहा है जिसमें बीएससी बी ए एम एस ई एम ए तथा अन्य शामिल है
और वही बात करें B.Ed फर्स्ट ईयर की तो वह सेमेस्टर दोबारा शुरू हो गई है जिसके फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं पिछले महीने हो चुके हैं अब बात आती है B.Ed सेकंड ईयर वालों की जिनका साल के हिसाब से चल रहा है
कोविड-19 से हो गए थे पहली साल में Promote
जो भी B.Ed सेकंड ईयर के अभी स्टूडेंट्स है वह B.Ed फर्स्ट ईयर में कोविड-19 से प्रमोट हो गए थे जिसकी वजह से वह फर्स्ट ईयर में भी बिना परीक्षा दिए ही पास हो गए थे तो अब B.Ed सेकंड ईयर में केवल बीएड छात्रों को परीक्षा देनी है
लेकिन यूनिवर्सिटी ने अभी तक कोई भी एक तिथि निश्चित नहीं कि यह नहीं बताया कि B.Ed सेकंड ईयर वालों की परीक्षा कब होगी
वही ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन वालों की परीक्षा 22 जून तक समाप्त हो जाएगी ऐसे में अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि 22 जून के बाद यूनिवर्सिटी एक डेट निकलेगी जिसमें B.Ed सेकंड ईयर वालों की परीक्षा शामिल होगी
हम कह सकते हैं कि B.Ed सेकंड ईयर की परीक्षा 22 जून के बाद ही होगी जाकर अब यह जुलाई में भी हो सकती है क्योंकि यूनिवर्सिटी ने अभी इसके बारे में कुछ भी नहीं बोला है
- क्यों सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर कहकर ट्रोल किया जा रहा है..? जानिए क्या होता है गोल्ड डिगर ?
- Jaipur IRGY Nagar Nigam Bharti 2022: जयपुर नगर निगम मे विभिन्न पदों के लिए आवेदन शुरू
- UPTET 2022 notification : UPTET 2022 जानिए कब है एग्जाम?
- JNVST Class 6th Waiting List July 2022 | 2nd Selection List
- CBSE Class 10th ,12th Result 2022 | कब आएगा तिथि घोषित, कैसे देखे
कब हो सकती है B.Ed सेकंड ईयर वालों की परीक्षा
कानपुर यूनिवर्सिटी अभी बहुत सी परीक्षाएं करवा रहा है जिसके चलते अभी B.Ed सेकंड ईयर वालों का कोई भी डेट का स्कीम नहीं आया है ऐसे में सभी परीक्षाएं 22 जून को समाप्त होंगी और उसके बाद ही B.Ed सेकंड ईयर वालों की डेट शीट आएगी और उसके कुछ ही दिन बाद B.Ed सेकंड ईयर की परीक्षा शुरू हो जाएगी
कब हुआ था सेशन स्टार्ट
जो भी अभी B.Ed सेकंड ईयर में है उनका सेशन यानी उनका एडमिशन नवंबर या दिसंबर 2020 में हुआ होगा कोविड-19 की वजह से सब जगह बहुत ज्यादा ढीले हुआ था तो इस वैसे यूनिवर्सिटी ने अपनी डेट बनाई थी क्योंकि कोविड-19 बहुत ज्यादा बढ़ रहे थे तो इस वजह से एंट्रेंस भी बहुत लेट हुआ था और फिर एडमिशन की प्रोसेस भी काफी लेट हो गई थी