कानपुर यूनिवर्सिटी में जो भी छात्र छात्राएं B.Ed कर रहे हैं और जिनकी B.Ed का द्वितीय वर्ष है कह सकते हैं B.Ed का लास्ट ईयर है उनकी एग्जाम की तिथि आ गई है आज किस आर्टिकल में मैं आप लोग को बताऊंगा कि आपके B.Ed सेकंड ईयर के एग्जाम कब होंगे और किस पैटर्न पर आधारित होंगे
कब होगी B.Ed सेकंड ईयर की परीक्षा
हाल में आई एक अपडेट के अनुसार पता लगा है कि B.Ed सेकंड की परीक्षा 25 जून से शुरू होगी और 29 जून तक समाप्त हो जाएगी
B.Ed सेकंड ईयर में 4 पेपर होते हैं जो कि लगातार आपको देने पड़ेंगे बीच में एक रविवार के कारण छुट्टी हुई है
हमने आपको पिछले आर्टिकल में भी बताया था कि 22 जून के बाद हो सकता है आपकी B.Ed सेकंड ईयर की परीक्षा एकदम से शुरू हो जाए और हमारा यह अंदाज बिल्कुल सही गया
22 जून तक कानपुर यूनिवर्सिटी की बीएससी बीएड और एमएससी m.a. की परीक्षाएं समाप्त हो हो रही है और इसके बाद B.Ed M.Ed वालों की परीक्षाएं शुरू होने लगेगी
Objective होंगी परीक्षाएं
B.Ed सेकंड ईयर में एक बदलाव किया गया है पहले ऐसा लग रहा था कि परीक्षाएं लिखित होंगी लेकिन जो समय प्रणाली आई हुई है उसके अनुसार लग रहा है परीक्षा ऑब्जेक्टिव होगी क्योंकि समय मात्र 90 मिनट दिया गया और जिस भी परीक्षा में समय 90 मिनट होता है वह ऑब्जेक्टिव होती है
बच्चों ने की लिखित परीक्षा की तैयारी
ज्यादातर सभी छात्रों ने लिखित परीक्षा की तैयारी की थी क्योंकि कोविड-19 की वजह से पिछली साल B.Ed वालों की परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव हुई थी और कहां गया था यह सिर्फ कोविड-19 की वजह से हो रहा है और हमेशा से परीक्षाएं आपकी लिखित होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ इस बार भी परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव कर देंगे हैं जबकि बच्चों ने तैयारी लिखित परीक्षा की की हुई थी
लिखित रूप में आए थे ईजी नोट्स बाजार में
बाजार में भी जो इजी नोट्स आते हैं वह B.Ed सेकंड ईयर के सभी के सभी लिखित रूप में ही आए थे अब ऐसे में परीक्षा ऑब्जेक्टिव कर दी गई है तो सभी बच्चे पिछले साल सेकंड ईयर के मॉडल पेपर पढ़ सकते हैं और अपनी तैयारी कर सकते हैं
कहां पर मिलेंगे ऑब्जेक्टिव इसी नोट B.Ed सेकंड ईयर के लिए
अगर आपको पिछली साल के B.Ed सेकंड ईयर के इजी नोट चाहिए वह भी सब्जेक्ट ऑब्जेक्टिव रूप में तो मैंने नीचे आपको एक टेबल में सभी वेबसाइट के लिंक दिए हुए हैं जहां से आप ईजीनोट ले सकते हैं जो कि आपको हिंदी भाषा में देखने को मिलेंगे तो अगर आप हिंदी भाषा से पढ़े हुए हैं तो आप इन इजी नोट्स को डाउनलोड कर सकते हो और अपनी तैयारी शुरू कर सकते हो
B.Ed II Paper | Click Here |
B.Ed II Paper | Click Here |
B.Ed II Paper | Click Here |
क्या B.Ed सेकंड ईयर का जाएगा सेंटर
B.Ed में हर साल सेंटर जाता ही जाता है B.Ed के 4 पेपर आपके अलग कॉलेज में होंगे जिसकी सूचना आप के एडमिट कार्ड में आपको मिल जाएगी और बाकी जो भी प्रेक्टिकल के सब्जेक्ट रहते हैं वह आपके आपके कॉलेज में ही होंगे जो कि आप अपने कॉलेज जाकर पता कर सकते हो