नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में बात करेंगे कि कैसे CTET में अब फेल छात्र भी पास हुआ करेंगे
तो अभी पुरे देश भर CTET का एग्जाम चल रहा है जो की 16 दिसंवर से लेकर 13 जनवरी तक चलने वाला है ऐसे में CTET ने एक पब्लिक नोटिस जारी किया है जो Normalization के ऊपर हैं
CTET छात्रों को किस तरह फायदा देगा ये Normalization?
CTET में पहले Normalization नहीं हुआ करता था क्युकी एक दिन में ही एग्जाम हो जाता था लेकिन अब एग्जाम ऑनलाइन होगया है और लगभग एक महीने तक Ctet का एग्जाम चलेगा
ऐसे में बहुत ही शिफ्ट में ऐसा Question Paper आएगा जिसमे या तो Questions सरल होंगे या कठिन होंगे तो इसलिए ctet ने Normalization लागू किया हैं
CTET छात्रों में जिनका शिफ्ट कठिन स्तर का था उन्हें Extra नम्बर देगा इससे साफ है कि CBSE फेल छात्रो को भी पास कर सकता है
यहाँ पर CTET आरक्षित वर्ग जिनके 76 से 81 प्रश्न सही होंगे लेकिन अगर उनका शिफ्ट कठिन स्तर का रहा होगा तो CBSE Normalization के नियम के तहत उन छात्रों के नम्बर बढ़ा देगी
अनारक्षित वर्ग (General) में जिन छात्रों के 86 से 89 प्रश्न सही होंगे और उनका अगर शिफ्ट कठिन स्तर का होगा तो CBSE इन छात्रो को भी अतिरिक्त नम्बर देगा
तो एक हिसाब से कह सकते है ये Normalization की प्रक्रिया काफी मदद करने वाली है स्टूडेंट्स की
- CTET 2021 – CTET में अब फेल छात्र भी होंगे पास
- CTET 2021 – नयी शिक्षा नीति 2020 से पूछे जाने वाले Questions
- CTET 2021 – 23 December 2021 में पूछे जाने वाले Questions
- CTET 2021 – 22 December 2021 में पूछे जाने वाले Questions?
- PUBG Mobile KR 1.8 Latest Version Kaise Update Kre?
नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम साहित्य पोरवाल है मैं एक Student हूँ और साथ ही DoStudyOnline.com का Founder भी । मैंने ये वेबसाइट आप सभी लोगो की Help के लिए बनायीं हैं 🙂