
सबसे बड़ी बात पैसे की ही आती हैं की भाई सबसे अधिक पैसा Business में हैं या Job में तो यहाँ पर में आपको बता दू कि Business में आपके मेहनत के हिसाब से देपेंद करता हैं की आपको कितना पैसा मिल जाएगा और Job में लिमिट होती की आपको महीना का इतना पैसा मिलेगा वही Business इसके विपरीत हैं Business कोई भी हो वो बहुत जल्दी ही Grow क्र जाता है और वही Job में आपको Promotion के लिए wait करना पड़ता है की भाई कब बॉस मेरा Promotion करेगा और Salary Increase होगी वही Business में आपके ऊपर निर्भर है जितनी मेहनत उतना पैसा और वही Job में आपका Boss होता है जिसकी आपको सुननी पड़ती है वही Business में आप खुद के Boss होते हैं और जैसे चाहे वैसे व्यापार कर सकते हैं
आज के समय में Job को ज्यादा Importance दी जाने लगी है Business की अपेक्षाकृत क्योंकि Business में Grow होने में टाइम लगता हैं वही जॉब में सैलरी निश्चित रहती है कि हमे महीने में इतने ही पैसे मिलेंगे और उसी हिसाब से खर्चे होते है जॉब वाले लोगो के और आप सरकारी जॉब में हो तो आप बीमार है तब भी आपको पैसे मिलते रहेंगे और सरकारी काफी चीज़ों में सुविधा रहती है जैसे बैंक से Loan लेना है या कोई भी Hospital का Extra खर्चा हो उससे आपकी Family Caring में रहती हैं यहां आप बीमार होकर भी पैसा कमा सकते हैं और आपको Family के लिए बहुत फायदा होता हैं और जॉब में काफी छुटिया मिल जाती है अगर आप एक Government Teacher है तो साल में बहुत सी छुटिया मिल जाती इस जॉब में और इसी कारण सबसे ज्यादा लोग इसी जॉब के पीछे रहते हैं सायद यही Reason हो सकता है क्योंकि Teaching Line की जॉब में अच्छा खासा पैसा और बहुत सारा नॉलेज हैं और जॉब में आपको बहुत सारा Time Free मिल जाता हैं जो आप कही भी Use कर सकते हैं बहुत से लोग जॉब के बाद Business भी कर लेते हैं कोई Part Time जिससे वो थोड़े ही समय में उसको भी Grow कर लेते है तो आप अपने भी Opinion Share कर सकते हैं Comment बॉक्स में ।
आज के इस समय में सभी लोग Job के पीछे भाग रहे है और जॉब पढ़ाई से मिलती है और पढ़ाई में इतना पैसा खर्च हो जाता हैं की अगर वो हम Businees में लगाए तो जॉब से ज्यादा पैसे कमा के देगा आपका Business पर आज कल सभी जॉब के पीछे हैं । आज के इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की आप Business क्यों चुने, Business को चुनने के लिए बहुत से फायदे हैं अगर आप सोच रहे है Business करने को तो भाई ये Post आपको अच्छा Motivation देगा
Business आप अपने हिसाब से Adjust कर सकते हैं इसमें किसी की रोक टोक नही होती वही जॉब में Boss की बक बक और भी बहुत सी समस्याओं का सामना करना और जॉब बहुत सी मुश्किल सी मिलती है और वही Business आप आसानी से कर सकते हैं जिसके लिए आप Bank से Loan भी ले सकते हैं और अगर आप पढ़ाई करके Business खोलना चाहते है तो मेरे भाई Business के लिए पढ़ाई कम और दिमाग ज्यादा चाहिए होता हैं और आप पढ़ाई बन्द करके Direct Business खोलिये जितना पैसा आप पढ़ाई में लगाएंगे वही अगर आप वो पैसा Business में लगाते है तो आपको फायदा भी होगा और धीरे धीरे Experience भी बढेगा देखो मेरे भाई Life में सबसे जरूरी है पैसा कामना Any How.. क्योंकि आज के जमाने में जिसका पैसा उसकी इज्जत और Business में सिर्फ आपकी मर्ज़ी चलती है जब मर्ज़ी हुई तब किया और जॉब में आपको वही रोज़ की Timing अगर Late हुए तो Salary Cut Plus Boss की वही बाते इससे अच्छा Business Try करो और खुद की मर्ज़ी के मालिक बनो और यहां Business में खर्चे भी High रहते हैं और जॉब में उतना ही मिलना है तो सब कुछ Fix रहता है की कहा कितना खर्च करना है आशा करता हूँ आपको मेरा ये आर्टिकल पसन्द आया होगा Comments में अपनी राय जरूर दे धन्यबाद
नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम साहित्य पोरवाल है मैं एक Student हूँ और साथ ही DoStudyOnline.com का Founder भी । मैंने ये वेबसाइट आप सभी लोगो की Help के लिए बनायीं हैं 🙂
1 thought on “Job Vs Business In Hindi (आखिर क्या करे लाइफ मे) ?”