NEET CUT OFF MARKS 2023 UPDATE: इतने अंक आने पर मिलेंगे यह कॉलेज लिस्ट जारी 

NEET-CUT-OFF-MARKS-2023-UPDATE

अभी कुछ समय पहले ही NEET की परीक्षा आयोजित की गई थी  और आज के इस आर्टिकल में हम आपको NEET  की कटऑफ के बारे में डिस्कस कर रहे होंगे कि कितने नंबर आने पर आपको कौन सा कॉलेज मिल सकता है और अगर आपके इतने नंबर है तो आप इंतजार करें नहीं तो आप अपना कार्यक्रम आगे बढ़ा सकते हैं 

 और NEET की सबसे पहले अपडेट पाने के लिए आप सभी हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन कर ले लिंक आपको नीचे मिल जाएगा क्योंकि जैसे ही कोई सूचना आती है सबसे पहले हम आपको खबर दे देते हैं और आपके काम को काफी आसान कर देते हैं 

NEET  का एग्जाम होने के बाद सभी विद्यार्थी कट ऑफ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं सभी विद्यार्थियों को पता तो चल ही जाता है कि उनका स्कोर कितना रहने वाला है अब हम बात करते हैं पिछले साल की यानी कि 2022 में NEET UG की टॉपर तनिष्का ने पिछले साल 715 नंबर हासिल किए थे 720 पूर्णांक में और इनकी प्रथम रैंक आई थी

NEET  देश का सबसे बड़ा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम होता है जो कि भली-भांति संपूर्ण कराया जा चुका है  NEET की परीक्षा NTA द्वारा आयोजित की जाती है और इस साल देश में लगभग कुल 2000000 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था इसमें कुल उपस्थिति 99.42% की रही थी 

What Is Cut OFF In NEET EXAM?

 सबसे पहले उन विद्यार्थियों की बात कर लेते हैं जिन लोगों को नहीं पता रहता है कि NEET मैं कटऑफ क्या होती है अभी को बहुत सारे लोग पहली बार NEET  का एग्जाम दे रहे होते हैं तो उन्हें नहीं पता होता है की कट ऑफ क्या रहती है और क्या कुछ रहता है तो हम आपको यहां पर बता दें कि किसी भी एग्जाम में कटऑफ आप की रैंकिंग डिसाइड करती है अब कट ऑफ लिस्ट हम आपको नीचे टेबल में बना कर दे देंगे जिससे आप आइडिया लगा सकते हो कि कितनी कटऑफ जा सकती है अगर आप सामान  वर्ग  से हो या किसी और  वर्ग से आप ना जा लगा सकते हो

CATEGORYExpected Cut OFF
GEN620-640
OBC600-610
SC580-595
ST550-560
EWS600*

NEET UG CUT OFF Marks

NEET  के पेपर में  कुल 200 प्रश्न रहते हैं जिसमें से 180 क्वेश्चंस का ही आपको उत्तर देना रहता है और प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का रहता है जिसमें कुल टोटल स्कोर 720 बन जाता है और इस परीक्षा का समय 3 घंटे रहता है यानी कि आपको 180 क्वेश्चन 3 घंटे में करने रहते हैं 1 घंटे में 60 क्वेश्चन का एवरेज बन जाता है

NEET की कट ऑफ कब तक आएगी?

 यहां पर हम एक संभावित कट ऑफ बता रहे हैं कितनी जा सकती है लोगों के अनुभव के अनुसार लेकिन अगर वास्तविक में आपको NEETएग्जाम की कट ऑफ पता करनी है तो आपको कुछ इंतजार करना पड़ेगा हम आपको बता दें कि जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में कट ऑफ जारी की जा सकती है

आशा करता हूं आप सभी को हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी और अब हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं जिससे NEET  की लेटेस्ट खबर आप सबको मिलती रहे 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now