जैसा की आप सबको पता चल ही गया होगा कि NEET 2023 का एग्जाम 7 मई को किया जाना है और इस परीक्षा के लिए एक स्पेशल ड्रेस कोड भी रखा गया है
बहुत सारे बच्चे नीट की परीक्षा के लिए बेसब्री से तैयारी कर रहे थे और इंतजार भी कर रहे थे तो 7 मई को आपका एग्जाम होने वाला है और यहां पर एक ड्रेस कोड भी बनाया गया है जिसको अगर आप पहन कर नहीं जाते हो तो आपको सेंटर के अंदर नहीं लिया जाएगा
NEET ड्रेस कोड लड़कों के लिए
अगर आप लड़के हो तो आपको हाफ बाजू की शर्ट या टीशर्ट ट्राउजर या साधारण पेंट पहन सकते हो लड़कों को फुल बाजू की शर्ट या टीशर्ट कुर्ता पजामा पहनने की मनाई है
लड़कों को कढ़ाई वाले या मोटे वस्त्र या डिजाइन वाले भारी-भरकम कपड़े नहीं पहन के आने हैं और साधारण जूते चप्पल भी आपको पहन कर आने हैं हां आप सैंडल भी पहन सकते हो
NEET ड्रेस कोड लड़कियों के लिए
अगर आप NEET की परीक्षा देने जा रही हैंतो आप सभी के लिए भी ड्रेस बनाई गई है जिसमें आपको भारी-भरकम कड़ाही वाली चीजें नहीं पहनी है लड़कियां आधे वाह की सिंपल कपड़े पहन सकती हैं और आपको हाई हील्स पहनकर नहीं जानी है और साथ ही आपको झुमके हार कंगन यह सब घर पर ही रख कर जाना है आपको ज्यादा सज धज के नहीं जाना है
आशा करता हूं आप सभी को हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी और अधिक अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं जहां पर हम आपको समय-समय पर जानकारी उपलब्ध कराते रहते हैं