WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PET 15 OCTOBER 2022 QUESTION PAPER DOWNLOAD (Shift A, B)

ET 2022 QUESTION PAPER DOWNLOAD

तो जैसा कि आपको पता है कि उत्तर प्रदेश में PET 2022 की परीक्षाएं 15 से 16 अक्टूबर के बीच प्रारंभ हो रही है और आप में से बहुत सारे ऐसे  छात्रों की जो पेट की परीक्षा देकर आ रहे होंगे

 तो आज के Post में मैं आपको PET 2022 15 अक्टूबर का Shift A (1), Shift B (2)  का क्वेश्चन पेपर देने वाला हूं जो कि आप सॉल्व करके अंदाजा लगा सकते हो कि आप अपना पेपर कितना सॉल्व करके आए हो 

 इस क्वेश्चन पेपर से आपको अंदाजा लग जाएगा कि आप का स्कोर क्या रहने वाला है और आपको तुरंत ही समझ में आ जाएगा कि आप कैसे साफ का एग्जाम देकर आए हो

PET  की परीक्षा पूरे उत्तर प्रदेश में 15 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चलने वाली हैं और इसमें दो शिफ्ट ऐड की गई है

Shift सुबह 10:00 से 12:00 के बीच है और दूसरी 3:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक है

DOWNLOAD PET 15 OCTOBER 2022 QUESTION PAPER

अगर आपके पास भी PET 15 October  के सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में हमें शेयर कर सकते हो जिसको हम पीडीएफ में कन्वर्ट कर देंगे और आपके साथ शेयर कर देंगे  और साथ में आपको बताना है कि आपका पेपर कैसा गया और आपका एग्जाम कौन सी शिफ्ट में था

वैसे इस बार पता नहीं क्या सोच कर PET के सेंटर बनाए गए हैं  मतलब इतनी दूर सेंटर कौन देता है यार सरकार को पता नहीं क्या चाहिए एक तो यह लोग वैकेंसी नहीं देते हैं ऊपर से जो भी टेस्ट होते हैं वह इतनी दूर दे देते हैं कि लोगों की हिम्मत नहीं होती वहां तक जाने की  मेरा खुद का सेंटर 200 किलोमीटर दूर गया है

चलो छोड़ो खैर इन सब बातों को और मैं आपको अपने टेलीग्राम चैनल पर 15 अक्टूबर का Shift A (1), Shift B (2)  प्रश्नपत्र शेयर कर दूंगा जिसको आप डाउनलोड कर सकते हो और अपना सॉल्व कर सकते हो

 और हां कमेंट सेक्शन में आपको बताना है कि आपकी तैयारी कैसी चल रही है क्योंकि मेरी तैयारी उतनी अच्छी है नहीं मैं थोड़ा सा अलग एग्जाम में बिजी था तो इस वजह से मैंने अपनी PET 2022  की तैयारी अच्छी नहीं कर पाई है बाकी आप लोग अपनी तैयारी कमेंट सेक्शन के जरिए हमें शेयर कर सकते हैं कि आप की तैयारी कैसी है और आपका पेपर कैसा गया

Note:  यह सामग्री हमें ऑलरेडी इंटरनेट से ही प्राप्त हुई है यह प्रश्न हमारे कोई पर्सनल नहीं है अगर यह कॉपीराइटेड है तो आप हमें उसके लिए मेल भेज सकते हैं 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *