नमस्कार दोस्तो DoStudyOnline पर आपका स्वागत है आज के इस अर्टिकल के जरिये मैं आपको SICO Game के बारे में बताने वाला हूँ और इस Post में आपको SICO गेम से जुड़ी वो हर जानकारी मिल जाएगी जिसकी आप तलाश में हो
और साथ ही बात करेंगे कि कैसे आप SICO Game को अपने Android Mobile में Preregister करके डाउनलोड कर सकते हो तो चलिए जानते है SICO Game क्या है,कैसा है, इसके Features क्या क्या होंगे?
SICO Game क्या है?
SICO एक Pubg Mobile जैसा मल्टीप्लेयर Action Game है जो कि भारत में बना है यानी ये Made In India Game है और इसको हमारी भारतीय कंपनी Indic Arena द्वारा बनाया जा रहा हैं
SICO का Full Form SPECIAL INSURGENCY COUNTER OPERATIONS है और इस Mobile Game को आप अपने दोस्तों के साथ खेल सकेंगे और एक दूसरे से बात भी कर सकेंगे इस गेम में हमे बहुत ही बढ़िया फीचर्स मिलने वाले है क्योंकि इसका Trailer बहुत ही अच्छा है जिससे हमको आईडिया लग जाता है कि गेम कैसा होने वाला है बाकी इसके फीचर्स हम लोग नीचे Discuss करेंगे
Full Form Of SICO Game | SPECIAL INSURGENCY COUNTER OPERATIONS |
Pubg Mobile हमारे India में Ban है और हमारे देश में अभी कोई ऐसा Game भी नही है जो उसकी कमी पूरी कर सके लेकिन अभी कुछ समय पहले FAUG GAME आया था जो कि हमारे ही देश मे Develop हुआ था लेकिन उसमें बहुत सारी कमिया थी जिस वजह से वह इतना चल नही पाया
अब देखते है ये नया SICO Game क्या धमाल मचाता है और कितना अच्छा है ये Game वो हम लोग इसके फीचर्स देख कर पाता करने की कोशिश करेंगे
Game Name | SICO |
Developer | Indic Arena |
Size | 800MB (Approximately) |
Android Version | 4.4+ |
Contact Information | [email protected] |
Release Date | April 2021 |
Features Of SICO Game | SICO Game में क्या विशेषताएं हैं?
SICO में आपको बहुत सारे Modes देखने को मिलेंगे जो आपको पसंद आएंगे इसमे आपको Different Gaming Modes, Characters, Maps(Location) और साथ ही बहुत कुछ फीचर्स मिलेंगे
तो थोड़ा Features के बारे में Details में जान लेते है जिससे आपको एक Idea लग सकता हैं
Different Game Modes
SICO में आपको 5 अलग अलग गेम मोड्स दिए गए है SOLO, Multiplayer Team Death Match , Gun Range , Domination और Battle Royal Multiplayer Mode.
इनके अलावा भी और भी बहुत सारे Modes आपको Updates में देखने को मिलने वाले है
Unique Maps
SICO में आपको अलग अलग मैप्स मिलते है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है मंडप, वणम, पर्वत और वेयरहाउस जिनमे मंडप मैप एक Traditional Map है जिसमे आपको हमारे देश की सांस्कृतिक चीज़ो के बारे में भी बताया जाएगा जो कि बहुत अच्छी बात है
Vanum Map में आपको कुछ जंगल और तालाब जैसे लोकेशन वाली जगह देखने को मिलेगी जैसा Pubg Mobile के Sahnok Map में है वैसा ही कुछ रहने वाला हैं
पर्वत Map में आपको पर्वत देखने को मिलने वाले है जैसा PUBG में Miramar Map है कुछ वैसा है
मंडप Map को वास्तव में हमारे भारतीय वास्तुकला शैली से प्रेरित होकर बनाया गया है इसमें आप भारतीय शैली और संस्कृति की झलक देख सकते है .
Graphics
किसी भी Game के Graphics उसके ट्रेलर से पता चल ही जाते है तो आप लोगो ने ट्रेलर में देखा होगा एक दम तबाही वाले High Quality Graphics है अब आगे देखते है Game में कैसा क्या हैं
Characters
SICO में भी आपको PUBG की तरह ही अलग-अलग Characters देखने को मिलेंगे इस गेम में आपको कप्तान शौर्य सिंह, एना, रुद्रा और शिव ऐसे ३ अलग-अलग Male Characters और एना (Ana) नामक एक Female Character देखने को मिलेगा
कप्तान शौर्य सिंह (Captain Shaurya Singh)
Captain Shaurya Singh यह SICO गेम का एक सबसे Main Character है , कप्तान शौर्य सिंह भारतीय पैरा रेजिमेंट की बेहतरीन Recruits में से एक है और यह Character हमारे भारत राष्ट्र की महिमा रखता है .
रूद्र (Rudra)
Rudra एक वह खुफिया अधिकारी है जिसने कई मिशनों में कप्तान शौर्य सिंह के साथ काम किया है और SICO में भी Rudra नाम का Character देखने को मिलने वाला है
एना (Ana)
Ana एक Female Characters है जो आपको SICO गेम में देखने को मिलेगा एना एक Soldier Specialist है लेकिन परिस्थितियां उन्हें Field में ले गईं और श्रीलंका में अपने पहले काउंटर ऑपरेशन के बाद से वह इसे प्यार करती हैं
शिव (Shiv)
Shiv यह एक बुद्धिमान नागरिक है , पहले वह एना के लिए सिर्फ एक संपत्ति थी लेकिन अब श्रीलंकाई मिशन के सफल होने के बाद , वह एक विद्रोही काउंटर एजेंट है .
अगर आप लोग Pubg Mobile India का Wait कर रहे है तो ये Game आपको बहुत शांति देने वाला है क्योंकि इसका Trailer काफी अच्छा बनाया गया हैं
Trailer OF SICO Game
SICO Game Kaise Download Kre? | How To Download And Play SICO GAME
तो अब बात करते है कि कैसे आप SICO गेम को अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करके कैसे इनस्टॉल कर सकते हैं तो अभी Game को सबसे पहले प्ले स्टोर से Preregister करना पड़ेगा निचे मैंने लिंक दे दी है जिसपे क्लिक करके आप Game को Register कर सकते हैं और जैसे ही Game Release होगी आपको Notification मिल जाएगा और सीधा आप गेम डाउनलोड कर सकेंगे
Related Articles
और अब मैं आपको बता देंता हूँ कि कैसे आप Game को डाउनलोड कर सकोगे जब Game Release हो जाएगा
- Sico गेम Download करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल Play Store पर जाना है
- फिर PlayStore पर आपको SICO लिखना है
- जो Top पर Game आरहा है जिसको Logo मेरे Thumbnail जैसी है
- उसपे क्लिक करना है आपको
- फिर आपको वह Install का एक Button मिलेगा उसपे क्लिक करके आप गेम को डाउनलोड कर सकते है
FAQ – कुछ प्रश्न उत्तर जो आपके दिमाग में घूम रहे होंगे
SICO का Full Form क्या हैं?
SICO Game की Official Website हैं?
SICO Game की Release Date क्या हैं? | SICO Game कब Release होगा
SICO गेम किस देश का है ?
SICO गेम के Characters क्या है ?
तो कुछ ये जानकारी थी SICO गेम की तो आशा करता हूँ आपको ये जानकारी पंसद आयी होगी
नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम साहित्य पोरवाल है मैं एक Student हूँ और साथ ही DoStudyOnline.com का Founder भी । मैंने ये वेबसाइट आप सभी लोगो की Help के लिए बनायीं हैं 🙂