SSD GD BHARTI: GD Constable भर्ती से पहले हुआ बड़ा बदलाव, एग्जाम से पहले जाने ये ज़रूरी बाते

GD Constable भर्ती से पहले हुआ बड़ा बदलाव

SSD GD BHARTI: अगर अपने एसएससी GD भर्ती में आवेदन किया है तो कुछ ज़रूरी बाते आपको जाननी बहुत जयदा जरुरी हो जाती हैं आयोग ने भर्ती से पहले तीन अहम बदलाव किये हैं जो की आपके लिए बहुत जयदा ज़रूरी हो जाते हैं तो चलिए जानते है वो क्या अपडेट है जो एसएससी ने दी हैं

महिलाओं से संबधित (Pregnancy):

अगर कोई भी महिला माँ बनने वाली है तो उसकी सूचना आपको देनी होगी जिससे उनका पद आरक्षित कर दिया जाएगा और जब वो माँ बन जाए उसके ६ हफ्ते बाद ही उनका फिजिकल टेस्ट किया जाएगा और अगर जो नार्मल हैं यानि प्रेगेर्नंट नहीं हैं तो उसका टेस्ट वही हो जाएगा

NCC certificate:

दूसरा अपडेट NCC सर्टिफिकेट वालो के लिए हैं जिन अभ्यर्थियों के पास एनसीसी का A सर्टिफिकेट होगा उन्हें कार्टिफिकेट के 2 फीसदी मार्क्स मिलेंगे। वहीं जिनके पास एनसीसी का B सर्टिफिकेट है उन्हें सर्टिफिकेट के 3 फीसदी अंक मिलेंगे साथ ही जिन अभ्यर्थियों के पास एनसीसी का C सर्टिफिकेट होगा उन्हें सर्टिफिकेट के 5 फीसदी अंक मिलेंगे

8 सीएपीएफ बलों को वरीयता

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जीडी कांस्टेबल (GD CONSTABLE) के पदों पर निकाली गई भर्तियों के लिए तीसरा संशोधन अथवा बदलाव 8 सीएपीएफ बलों को वरीयता देने के लिए है। इस बदलाव के तहत निम्न भर्तियों में 8 सीएपीएफ बलों के आवेदकों को वरीयता मिलेगी –

  • CISF (सीआईएसएफ)
  • CRPF (सीआरपीएफ)
  • SSB (एसएसबी)
  • ITBP (आईटीबीपी)
  • AS (असम राइफल्स)
  • HSF (एचएसएफ)
  • NCB (एनसीबी) 

और इस तरह की अपडेटके लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now