जैसा की आप सबको पता है PET का एग्जाम हो चुका है और इसकी आंसर कुंजी भी आ चुकी है ऐसे में एक सवाल आता है PET को Qualify करने के लिए कितने मार्क्स की जरूरत रहने वाली है और आप अपनी आंसर कुंजी कैसे चेक कर सकते हैं इस आर्टिकल में आपको पता चलने वाला है
UPSSSC PET 2022 ANSWER KEY DOWNLOAD
PET की परीक्षा पूरे प्रदेश में 15 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को हुई थी और जिसमें लगभग 3000000 लोगों ने फार्म भरा था लेकिन इस बार सेंटर बहुत दूर-दूर गए थे इस वजह से बहुत से बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने अपना एग्जाम नहीं दिया अब जिन्होंने एग्जाम नहीं दिया उनकी क्या ही बात करें
खैर जिन लोगों ने एग्जाम दिया उन लोगों के लिए खुशखबरी है कि PET ने अपनी आंसर कुंजी लादी है जिसको आप UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं और अपना मिलान कर सकते हैं और कमेंट सेक्शन में आपको जरूर बताना है कि आपके कितने नंबर आए हैं
UPSSSC PET CUTOFF 2022
अब बात करते हैं PET 2022 की Cut Off के बारे में के कितने नंबर आपके हैं जो आप लेखपाल जैसे एग्जाम के लिए एलिजिबल हो पाए तो जैसा कि आपको पता है कि 2022 मैं लेखपाल का जो एग्जाम हुआ था उसमें लगभग 60 के ऊपर अगर आपके पेट में नंबर थे तो ही आप लेखपाल के लिए एलिजिबल थे
उसी तरह इस बार भी हो सकता है 60-65 के लम सम अगर आपके नंबर आ जाते हैं तो आप कुछ पोस्ट के लिए एलिजिबल हो जाते हैं और वहीं अगर बात करें आपकी अगर 50 परसेंटाइल भी आ जाते हैं उसको भी आप कुछ पोस्ट के लिए इलेजिबल हो जाते हैं
आशा करता हूं आप सभी को यह जानकारी पसंद आई होगी आप कमेंट सेक्शन में आप अपने मार्क्स बता सकते हैं कि आपको कितने मार्क्स मिले हैं एंड आपका एग्जाम कैसा गया था