UPSSSC VDO एग्जाम देने से पहले जाने यह जरूरी बातें

UPSSSC-VDO-UPDATE

अगर आपका भी UPSSSC VDO का आवेदन भरा हुआ है जो कि 2018 के समय आया था लगभग 5 साल हो चुके हैं तो हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जो आपको नहीं करनी चाहिए अपने एग्जाम समय में और यहां इस आर्टिकल में हम आपको काफी सारी चीजें समझाएंगे जो कि आपके एग्जाम के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे और काफी उपयोग में भी आएंगे

और अधिक अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं यहां पर हम आपको उसमें बहुत सारी चीजें शेयर करते रहते हैं

क्या है वह बातें जो आपको एग्जाम से पहले ध्यान रखना

2018 के समय  इस भर्ती का आवेदन फॉर्म भरा गया था और 5 साल बाद इसका एग्जाम कराया जा रहा है धांधली की वजह से बताया जा रहा है कि यह देरी से हुआ है लेकिन 5 साल बहुत होता है हर विद्यार्थी 5 साल इंतजार नहीं कर सकता क्योंकि 5 साल का मतलब होता है

 कि आप 5 साल बूढ़े हो गए तो यह सरकार की एक बहुत ही बड़ी गलती है कि सरकार वैकेंसी समय से नहीं लाती है और लाती है तो उनको पूरा नहीं कर पाती है यह हिंदुस्तान में एक बहुत ही बड़ी गलती है जो  सरकार विद्यार्थियों के साथ करती है 

 तो अब फिर से VDO एग्जाम की डेट आई है और बताया जा रहा है कि जून के अंतिम सप्ताह में आपका एग्जाम हो सकता हैतो हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताते हैं जो आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी हो जाती है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एग्जाम सेंटर पर निर्णय समय पर जाएं

एग्जाम के समय बहुत सारे लोग क्या करते हैं बिल्कुल ठीक समय पर निकलते हैं जो कि आपको नहीं करना चाहिए आपको निर्धारित समय से थोड़ा जल्दी ही निकल जाएगी रास्ते में बहुत ज्यादा ट्रैफिक और बहुत ज्यादा दिक्कत हो जाती है पर आपको थोड़ा जल्दी ही एग्जाम सेंटर पर जाना है और एग्जाम सेंटर की जो भी  चेकिंग है वह पूरी करनी है

ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें 

 एग्जाम से पहले आपको कुछ प्रैक्टिस जरूर करनी चाहिए क्योंकि प्रैक्टिस में जो क्वेश्चन आते हैं उसी हिसाब से अपना एग्जाम होता है इसलिए प्रेक्टिस अगर आप करते हैं तो आपका अभ्यास अच्छा बन जाता है और अब एग्जाम में काफी बढ़िया करके आते हैं

टेंशन फ्री रहे 

एग्जाम के समय लोगों का प्रेशर बहुत ज्यादा पड़ जाता है तो हम आपसे यही करेंगे कि टेंशन फ्री होकर एग्जाम देने जाएं क्योंकि अगर आप टेंशन में रहेंगे तो आप  कितना भी पढ़ कर जाएं आप अपना एग्जाम बेकार कर ही देंगे इसलिए हम आपसे यही गुजारिश करेंगे कि आप टेंशन फ्री रहे हैं और ज्यादा सोच

समय को फॉलो करें

 किसी एग्जाम में अगर आप समय के अनुसार नहीं चलते हो सकता है आपका एग्जाम छूट जाए तो आपको समय को बार-बार देखना है कितना समय आपको हो गया है एग्जाम को शुरू करते हुए और उस हिसाब से आप अपने एग्जाम की समय भी बना सकते हो 

जल्दबाजी बिल्कुल ना करें

बहुत सारे लोग ऐसा भी करते हैं कि जब एग्जाम पूरा होता है तो वह बहुत ही जल्दी जल्दबाजी कर देते हैं अब अगर आप बाद में 10:15 मिनट बचा लेते हो तो उसमें आपको कोई अवार्ड नहीं देने वाला है इसलिए आप अपना खुद का टाइम और शौकत लगाकर अपना एग्जाम दीजिए जिससे आपके कोई क्वेश्चन गलत नाम जल्दी बाजी में बहुत सारे क्वेश्चन गलत हो जाते हैं और एक क्वेश्चन गलत हो गया तो उसका भुगतान काफी बुरा होता है 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *