नमस्कार दोस्तों DoStudyOnline पर आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल के जरिये में आपको UTET के लिए बहुत ही Important Child Development Question देने जारहे हैं
जो आपकी आने वाली UTET 2021 की परीक्षा में काफी मदद करेगा
UTET: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के द्वारा उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आंरभ हो चुकी है जिसको भी UTET के लिए आवेदन करना हैं वो 29 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
Important Questions Of Child Development
Question प्रतिबिंब, अवधारणा, प्रतीक एवं संकेत, भाषा, शारीरिक क्रिया और मानसिक क्रिया अंतर्निहित है-
Answer – विचारात्मक प्रक्रिया
Question वह प्रक्रिया जिसके द्वारा माता-पिता यह अनुमान लगाते हैं कि उनके बच्चें में सभी सकारात्मक गुण हैं क्योंकि एक गुण सकारात्मक है,कहलाता है।
Answer – परिवेश का प्रभाव
Question रमेश और अंकित की समान बुद्धिलब्धि 120 है। रमेश अंकित से दो वर्ष छोटा है। यदि अंकित की आयु 12 वर्ष हो, तो रमेश की मानसिक आयु होगी।
Answer – 12 वर्ष
Question छात्र की प्रयोगात्मक दक्षता के आकलन का यथोचित रूप है।
Answer – अवलोकन
Question कक्षा नायक द्वारा प्रयुक्त मूल्यांकन का प्रकार अनुदेशन के समय सीखने के विकास में किया जाता है, कहलाता है-
Answer – फॉर्मेटिव मूल्यांकन
Question पियाजे के अनुसार मूर्त संक्रियाओं का स्तर किस अवधि में घटित होता है।
Answer – 7 – 11 वर्ष
Question शब्दों में अक्षरों के क्रम को पढ़नें में कठिनाई का अनुभव करना और अक्सर चाक्षुष स्मृति का ह्रास करना……………. से संबंधित है।
Answer – डिस्लेक्सिया
Question भाषा अवबोधन से संबंद्ध विकार है।
Answer – भाषाघात
Question शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों को सामान्यत:………… होता है।
Answer – डिस्ग्राफिया
Question डिक्लेक्सिया मुख्य रूप से …………… की समस्या से संबंधित है।
Answer – पढ़ने
Question डिस्थीमिया है।
Answer – गम्भीर तनाव की अवस्था
Question बालक का सामाजीकरण कब प्रारंम होता है।
Answer – शैशव अवस्था मे ( 0 से 5 वर्ष )
Question सामाजीकरण मे बालक सबसे पहले किसको पहचानता है।
Answer – मॉ को
Question बालक का सामाजीकरण कब पूर्ण हो जाता है।
Answer –किशोर अवस्था में
Question बालक में नकारात्म्क सोच कौन सी अवस्था मे उत्प्न्न हो जाती है।
Answer – किशोर अवस्था में
पढ़े – बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सिद्धांत
आशा करता हूँ आप सभी को ये Questions पसंद आएंगे और ऐसे और प्रश्नो के लिए आप हमारी वेबसाइट को रेगुलर Follow कर सकते हैं