आज हम लोग बात करेंगे B.com के बारे में। B.com कि Full जानकारी हिंदी में.
B.com क्या हैं? B.com कैसे करे? B.com कौन कर सकता है? B.com की फीस कितनी होती है? और अगर आप B.com का कोर्स कर लेते हैं तो उसके बाद आप कौन कौन सी जॉब कर सकते हो? ये सब जानेंगे।
B.com का Full Form Bachelor Of Commerce है..!
B.com क्या है (What Is B.com In Hindi?)
अगर आप अपना करियर अकाउंटिंग, फाइनांस, बिज़नेस, मैनेजमेंट, बैंकिंग, इंश्योरेंस सेक्टर में बनाना चाहते हैं तो आप B.com कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं।
B.com तीन साल का अंतर ग्रेजुएशन का कोर्स होता है B.com कोर्स में accounting, फाइनांस और बिज़नेस मैनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट पे ज्यादा फोकस होता है
B.com करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? (Eligibility For B.com Course In Hindi)
अगर Eligibility बात करे तो B.com कोई भी स्टूडेंट कर सकता है जिसने 12th पास आउट किया है चाहे आपने साइंस स्ट्रीम से किया हो आर्ट्स से किया हो या फिर कॉमर्स स्ट्रीम से किया हो आप B.com कोर्स कर सकते हैं
जिससे आपको 12th में 45% होनी चाहिए जो कि इतना कठिन नहीं है नॉर्मली इतने परसेंटेज कोई भी ला सकता है एक बात यह है कि अगर आपने 12th कॉमर्स से किया है तो आपके लिए ज्यादा बेनिफिट होगा B.com आपके लिए थोड़ा आसान हो जाएगा
कितने साल का होता हैं B.com? (Duration Of B.com Course In Hindi)
अगर Duration की बात करे तो B.com तीन साल (3 year) के अंडर ग्रैजुएट लेवल का कोर्स होता है.
एडमिशन प्रॉसेस (Admission Process In B.com)
बात करे एडमिशन Process की तो एडमिशन Process डिपेंड करता है इंस्टिट्यूट पे की वो किस प्रकार से एडमिशन दे रहे हैं बहुत इंस्टीट्यूट डायरेक्ट एडमिशन देती है और बहुत कम ऐसे इंस्टिट्यूट्स होती है जो एंट्रेंस एग्जाम के थ्रू एडमिशन देती है
B.Com की कितनी फीस होती है? (Fees In B.com Degree)
अब बात करते हैं फीस के बारे में यहाँ पे हम एवरेज Fees की बात करेंगे क्योंकि कहीं पे बहुत ज्यादा होती है तो कहीं पे कम लेकिन अगर हम एवरेज फीस की बात करें तो 10000-150000 सालाना तक की फीस होती है
जिसमें गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेंगे तो आपको कम फीस लगेंगी तो ज्यादा से ज्यादा कोशीश करें कि Government इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले
Type Of course
अब बात करते है Type of course के बारे में B.com कोर्स दो मोड में अवेलेबल होता है एक तो होता है
- B.com जनरल मोड और
- B.com ऑनर्स मोड (honors)
सबसे पहले B.com ऑनर्स( B.com honors) के बारे में बात करते हैं ताकि आपको अच्छे से समझ में आए B.com ऑनर्स में आपको B.com जनरल के सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं लेकिन B.com ऑनर्स में आपको किसी एक सब्जेक्ट में स्पेशलाइजेशन करना होता है
जैसे की अकाउंट्स एंड फाइनांस, इकोनॉमिक्स, वेस्ट मैनेजमेंट, बैंकिंग, इंश्योरेंस, फाइनैंशल मार्केट, ह्यूमन रिसोर्स, मार्केटिंग इत्यादि सब्जेक्ट में से किसी एक सब्जेक्ट में आपके स्पेशलाइजेशन करना होता है जिससे ज्यादा डेटा वैसे आप को पढ़ाया जाएगा तो आपको उसमें मेहनत भी ज्यादा लगेंगी
B.com ऑनर्स का कटऑफ भी हाई रहता है और मार्केट वैल्यू भी B.com ऑनर्स की ज्यादा है B.com जनरल मोड में आपको सब्जेक्ट्स Same ही पढ़ने होते हैं
लेकिन आपको किसी भी सब्जेक्ट में स्पेशलाइजेशन नहीं करना होता है तो B.com जनरल पढ़ाई में भी B.com ऑनर्स के मुकाबले आसान होता है लेकिन हाँ दोस्त बी कॉम जनरल के मार्केट वैल्यू B.com ऑनर्स के मुकाबले कम है
Subjects In B.com Cousre
अभी हम B.com के सब्जेक्ट के बारे में बात करेंगे जो कि आपको पढ़ना ही पड़ेगा चाहे आप B.com होनोर्स करेंगे या फिर B.com जनरल करेंगे
जिसमें फाइनैंशल, एकाउंटिंग,मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स, स्टेटिस्टिक्स, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स, कंप्यूटर, लो(law) मार्केटिंग, मैनेजमेंट, और फाइनांस मैनेजमेंट इसके अलावा भी सब्जेक्ट जाएंगे लेकिन बताये सब्जेक्ट आपको कंपलसरी पढ़ने होंगे.
अगर आपको B.com के बाद आगे पढ़ाई करनी है तो उसमें भी आपके पास कई अच्छे विकल्प अवेलेबल है और मेरी राय में अगर आपको B.com में अच्छा करियर बनाना है तो आपको आगे पढ़ाई करनी चाहिए ताकि आपकी स्किल डेवलप हो और आपका नॉलेज Gain होगा
जिससे आपको जब मैं पहले प्रायोरिटी मिले B.com के बाद पढ़ाई की बात करें तो आपके पास एमबीए(MBA), सीए(CA) सीएस(CS) और एम.कॉम(m.com) जैसे कोर्स अवेलेबल हैं जिसमे सब कोई कोर्स कर सकते हैं
Careers In B.com Cousre
अगर बात करें कॉमर्स में करियर की तो B.com के बाद आप के लिए गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टरों में जॉब के लिए अच्छे ऑपर्चुनिटी है अगर बात करें गवर्नमेंट की तो उसमें आप सिविल सर्विसेज में जा सकते हैं आप बैंक पी.ओ(Bank PO)बन सकते हैं जिससे प्रोफेशनल ऑफिसर भी कहा जाता है, आप रेलवे में अपना करियर बना सकते हैं आप यू.पी.एस.सी सिविल सर्विस एग्जाम भी दे सकते हैं।
और अगर प्राइवेट सेक्टर की बात करें तो इसमें भी आपके पास कई सारे विकल्प अवेलेबल हैं जिसमें अकाउंटेंट बन सकते हैं आप बैंक पीओ बन सकते अकाउंट एग्जीक्यूटिव, इवेंट मैनेजर,जूनियर अकाउंटेंट, बिज़नेस एक्ज़ेक्यूटिव, स्टॉक ब्रोकर, फाइनेंशियल मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट और उसके अलावा प्राइवेट कॉलेज में भी जा सकते हैं तो फिर कॉमर्स में प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों सेक्टरों में अच्छी खासी जॉब है
सैलरी (Salary)
अगर हम बात करे सैलरी की तो आपको गवर्नमेंट जॉब में स्टार्टिंग सैलरी 30000 रुपये से लेकर 40000 रुपये प्रतिमाह के बीच में मिल जाती है और अगर प्राइवेट सेक्टर की बात करें तो यहाँ पे जैसे की पहले बात की अगर आपने B.com के बाद एम.बी.ए(MBA) या एम.कॉम(m.com) या कोई और रिलेटेड कोर्स किया हुआ है. तो आपको जॉब में ज्यादा प्रायोरिटी मिलेंगे तो हो सके तो सिर्फ B.com कोर्स करे उसके बाद कोई ऐसा कोर्स कर सकते है
अगर B.com ऑनर्स के अगले स्टार्टिंग सैलरी की बात करें तो आपको दस हज़ार रुपये से लेकर बीस हज़ार रुपये (10000-20000) के करीब सैलरी मिल जाती है और अगर आपने B.com के साथ कोई और भी कोर्स किया हुआ है तो वही आपकी सैलरी पच्चीस हज़ार रुपये तीस हजार (25000-30000) के करीब हो जाती है
Important Tip : एक बात आपको बता दूं कि इसमें कॉम्पटीशन बहुत ज्यादा है तो सिर्फ डिग्री लेने के लिए या फिर सर्टिफिकेट लेने के लिए पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके लिए जॉब लेना मुश्किल हो जाएगा कॉमर्स फील्ड में आपके पास कुछ स्किल्स भी होनी चाहिए मैं आपको कम्युनिकेशन स्किल, मार्केटिंग स्किल, मैनेजमेंट स्किल और एनालिटिक्स के जैसे स्किल पर काफी ध्यान देना पड़ेगा और कॉमर्स फ़िल्में जैसे जैसे आपकी नॉलेज स्किल और एक्सपीरियंस बढ़ेगा दोस्तों आप लाखों उसकी सैलरी पा सकते हैं ये डिपेंड करता है कि आप इस फील्ड को कितना सीरियसली ले रहे हैं और किस फील्ड में एक्सपर्ट हो
आशा करता हूँ आप सभी को हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी अगर आपका B.com Course से जुड़ा कोई Questions है तो आप हमे कमेंट me बता सकते हैं