कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या हैं ? Full Form of Computer In Hindi

By Team DoStudyOnline

Published On:

full form of computer
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

COMPUTER‘ ये शब्द तो आपने कहीं न कहीं ज़रूर ही सुना होगा, अगर नहीं सुना है तो मेरे दोस्त आप पृथ्वी पर नहीं रहते तो फिर आप Full Form of Computer भी नहीं जानते होंगे।

आज तक छोटे से छोटे काम से लेकर बड़े से बड़ा काम Computer से किया जाने लगा है, और ये बड़े ही काम की चीज़ भी है, पढ़ाई करनी हो तो कंप्यूटर, गाने सुनने हो तो कंप्यूटर, कोई फिल्म देखनी हो तो कंप्यूटर, गेम खेलना हो तो कंप्यूटर, ऑफिस का काम हो तो कंप्यूटर, और तो आपको भी पता होगा कि इसे कहाँ-कहाँ उपयोग में लाया जाता है।

तो आज में Computer शब्द की फुल फॉर्म की बात करने जा रहे हैं, इस प्रश्न ने आपके दिमाग में कभी न कभी खुज़ली तो ज़रूर की होगी कि आखिर Computer की फुलफॉर्म या Full Form of Computer होती भी है या नहीं…..अगर होती है तो क्या होती है।

और अगर आपको पता ही होता कि Computer का Full फॉर्म क्या होता है तो आप ये Google पर सर्च नहीं करते तो चलिये हम आपको बतातें हैं-

Full Form Of COMPUTER (‘COMPUTER’ शब्द की फुलफॉर्म)-

 

  • C– Commonly
  • O– Operated
  • M– Machine
  • P– Particularly
  • U– Used for
  • T– Technical and
  • E– Educational
  • R– Research
computer full form
computer full form

Full Form of Computer कुछ इस प्रकार होता हैं जैसा की हमने आपको अभी बताया हैं 


Computer शब्द में “T” वर्ण के अलग-अलग अर्थ निकाले गयें हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं-

  • Common Operating Machine Purposely Used for Technical and Educational  Research.
  • Common Operating Machine Purposely Used for Trade and Educational  Research.
  • Common Operating Machine Purposely Used for Training and Educational  Research.
  • Common Operating Machine Purposely Used for Teaching and Educational  Research.
Full Form of Mouse?

जितने स्थानों पर इसका प्रयोग किया जाता है आवश्यकता अनुसार इस शब्द के उतने अर्थ निकाल लिये जाते हैं।


बल्कि सच तो यह है कि COMPUTER शब्द का कोई भी फुलफॉर्म नहीं है, यह शब्द अपने आप में ही पूरा है। क्योंकि जब Computer का अविष्कार किया गया था तब इससे इस प्रकार के कोई काम नहीं किये जा सकते थे, जैसे वर्तमान में किये जाते हैं। तब Computer का प्रयोग केवल गणना करने के लिये किया जाता है।

COMPUTER‘ शब्द ‘Compute‘ से बना है जिसका अर्थ गणना (Calculation) करना होता है। तो यह अवधारणा गलत है
कि यह शब्द कोई Acronym नहीं है।

अब आपको कंप्यूटर की Full Form तो पता ही चल गई होगी, तो अब जानते है Computer के बारे में 

Computer Kya Hota Hai? (कंप्यूटर क्या हैं ?)

 

जिस प्रकार से मनुष्य के पास दिमाग होता है जो कि सोचने और समझने का कार्य करता है, उसी प्रकार Computer में Processor होता है जिसे आम भाषा में Computer का दिमाग कहा जाता है। लेकिन Processor भी अकेले काम नहीं कर सकता है उसे भी Arithmetic Logic Unit का आवश्यकता होती जिसके Short में ALU भी कहा जाता है।




Computer बहुत से प्रकार के हो सकते हैं परंतु Technology के आधार पर ये तीन प्रकार के होते हैं-

  • Digital Computer.
  • Analog Computer.
  • Hybrid Computer.

 

अब बहुत हुई ज्ञान की बातें आइये हम आपको थोड़ी मज़ेदार बातें बताते हैं, Computer और Internet से जुड़ी-

Some Useful Facts About Computer In Hindi

 

अब हम आपको कंप्यूटर और इंटरनेट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताते है जो आपके लिए काफी मजेदार होंगे 

    • संयुक्त राज्य अमेरिका(U.S.A.) में हर 8 में से 1 लोग ऑनलाइन मिले हैं और बाद में उन्होंने साथ में जिंदगी बिताने का फैसला भी किया।
    • पहली Hard Drive की क्षमता केवल 5MB (5Megabyte) थी।
    • 1786 में Johann Henrich von Muller ने मात्र एक कागज़ पर एक Computer की अवधारणा दी, जिसे Difference Engine कहा गया।
    • सारी दुनिया में जितनी भी मुद्रायें काम में ली जाती हैं उनमें से 92 प्रतिशत केवल Computer पर ही मोजूद हैं। बाकी का 8 प्रतिशत ही केवल भौतिक मुद्रायें हैं।
    • तीन छात्रों ने एक बार छात्रों के ग्रेड को हैक करने और बेचने के लिए अपने शिक्षक के कंप्यूटर पर Keystroke loggers को Install किया।
    • Mary Kenneth Keller पहली अमेरिकी महिला थी जिन्होंने Computer Science में PHD की थी।




    • एक बार 15 वर्ष की आयु के एक किशोर Jonathan James ने NASA को Hack कर लिया था। इस घटना के बाद NASA ने अपने सारे कामों को 21 दिनों के लिये बंद कर दिया था और इसकी जांच करने और Loophole को Fix करने में NASA को 41,000$ खर्च करने पड़े। और उस किशोर को उसी के घर में नज़रबंद कर दिया गया और 18 वर्ष की उम्र तक न छोड़ने को कहा, और वर कड़ी निगरानी में रखा गया था।
      (इसी किशोर ने पेंटागन के Computers को भी हैक किया था।)
    • कुछ बड़े बैंक Computer का प्रयोग बड़ी धनराशि वाले चेक और डेबिट कार्ड शुल्क को Process करने के लिये करते हैं, ऐसा इसलिये क्योंकि बड़ी राशि वाले चेक को क्लियर करने से पहले अच्छी तरह से फिर से चेक किया जाना चाहिये।
    • अगर एक Computer मनुष्य के जितना सक्षम हो तो वह 38,000 ट्रिलियन गणनायें एक सेकेंड में करने में सक्षम होगा। और ऐसे Computer में 3580TB (3580Terabyte) की मेमोरी को भी संभाला जा सकता है।
    • Computer Science के जनक ने आत्महत्या कर ली थी। वे एक समलैंगिक थे और और उन्हें अपनी समलैंगिकता के लिये हार्मोनल उपचार करवाने के लिये मजबूर किया जा रहा था और ऐसा न करने तक के लिये उन्हें उनके शोध को जारी रखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
    • ‘Typewriter’ एक ऐसा अकेला सबसे लंबा शब्द है जो Key-Board की केवल एक पंक्ति का उपयोग कर टाइप किया जा सकता है।
    • दुनियाभर में रोज़ भेजे जाने वाले E-Mails में 80 प्रतिशत स्पैम मेल होते हैं। इनमें से ज्यादातर Ads, Newsletters और Junk Emails होते हैं।
    • HP, Apple और Microsoft ने अपने Computers को एक गैरेज में बनाना शुरू किया था। जिसमें से HP के गैरेज को उसकी शुरूआत को लोगों तक पहुंचाने के लिये संरक्षित करके रखा गया है और वहां पर एक निजी संग्रहालय भी बनाया गया है, जहाँ पर्यटन की अनुमति नहीं है।




  • 2010 में पेंसलवेनिया के एक हाईस्कूल ने अपने सभी छात्रों को MacBook दिया था। ऐसा करने का उद्देश्य पढ़ाई में विकास नहीं बल्कि छात्रों पर निगरानी रखना था।
  • QWERTY कि-बोर्ड का अविष्कार Computer User की टाइपिंग स्पीड को कम करने के लिये किया गया था। पहले कि-बोर्ड की बटनें Alphabetical Order में होती थी, लेकिन ऐसा होने पर लोगों की टाइपिंग स्पीड बहुत अधिक होने के कारण Computer कभी-कभी फ्रीज हो जाता था।
  • हम महिने कम-से-कम 5000 नए Computer Virus बनाये जाते हैं। और प्रत्येक दिन 317 मिलियन से अधिक नए Malware भी पाये जाते हैं।
  • Bill Gates के घर को Macintosh Computer का प्रयोग करके Design किया गया था। वाशिंगटन में बिल गेट्स के प्रसिद्ध निजी आवासीय परिसर को डिजाइन करने वाले कुछ लोगों में जेम्स कटलर आर्किटेक्ट्स और आर्किटेक्चरल फर्म बोह्लिन सिविंस्की जैक्सन (BCJ) थे।
  • McAfee Antivirus प्रोग्राम के संस्थापक John McAfee ने कभी भी अपना बनाया हुआ Software प्रयोग में नहीं लिया, पूछने पर उन्होंने कहा कि वो बहुत Annoying है।
  • Windows का वास्तविक नाम Interface Manager था जो कि 1982 में बदल दिया गया था।
  • वर्षों से संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना की परमाणु मिसाइलों को नियंत्रित करने वाले कंप्यूटर का पासवर्ड 0000000000 (10 zeros) था। और फिर भी अगर कोई सैनिक ये पासवर्ड भूल गया तो इसके लिये सबको एक पेपर दिया गया था।
  • पहला माउस 1964 में बनाया गया था और वह माउस लकड़ी का बना था। इसे डिज़ाइन करने वाले का नाम Er. Douglas Engelbart था।
  • Internet का प्रयोग करने वाले लोग सामान्य व्यक्ति की तुलना में कम पलकें झपकते हैं।
  • एक औरत जिसने 1998 में लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन को अपना गैरैज किराये पर दिया था वह आगे चलकर Youtube की CEO बनीं।
  • सबसे पहले Computer Virus का नाम Creeper था और इसे 1971 में बनाया गया था। और यह Virus पूरी तरह से हानिरहित था। और इसे ARPANET पर प्रसारित किया गया था। इस वायरस को केवल एक प्रयोग करने के लिये बनाया गया था यह देखने के लिये कि यह एक कंप्यूटर से दूसरे में कैसे फैलता है।
  • दुनिया में 3 पासवर्ड बहुत अधिक प्रयोग में लिये जाते हैं, जो हैं- 12345, 123456 और password।
  • 1995 तक Domain Name Registration में पैसे नहीं लगते थे यह Free था। तब आप होते तो कौन सा Domain लेते Comment में बतायें।

Email Address में ‘@’ शामिल करने के दो कारण थे-
* पहला- यह बहुत ही कम प्रयोग में लाया जाने वाला Icon था।
* दूसरा- इसका लैटिन भाषा में अर्थ ‘in’ होता है जो कि User के Address का अर्थ  देता है। [Example- user (@/in) gmail.com]

पहला Mechanical Computer को ENIAC कहा जाता था। जो कि 167 वर्गमी. में था। और इसका वजन 27 टन था।

 

आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको बहुत ही उपयोगी और ज्ञानवर्धक बातें जानने को मिली होंगी। हम हमेशा प्रयास करते हैं कि ऐसी पोस्ट आप तक पहुंचाते रहें। आप भी हमें सपोर्ट देतें रहे। 
इस पोस्ट में अगर आपको कोई भी त्रुटि मिलती है तो हमें E-mail करके अवश्य बतायें।
धन्यवाद! 🙂

Leave a Comment