Railway Group D Question Paper 2018 PDF in Hindi (All Shift)

By Team DoStudyOnline

Published On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों DoStudyOnline पर आपका स्वागत है और आज की इस आर्टिकल में मैं आप सभी लोगों को रेलवे ग्रुप डी के क्वेश्चन पेपर की पीडीएफ देने वाला हूं जोगी सभी Shift की रहने वाली हैं

इस आर्टिकल से आप RRC ग्रुप डी एग्जाम के सभी शिफ्ट्स के रेलवे ग्रुप डी Question पेपर 2018 पीडीएफ को हिंदी और इंग्लिश में डाउनलोड कर सकते हैं

अगर आप रेलवे ग्रुप डी के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह रेलवे ग्रुप डी के प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर आप लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल होने वाले हैं और अगर आप इन क्वेश्चन पेपर को हल कर लेते हो तो हो सकता है आपके अंक इस Railway Group D एग्जाम में अधिक आ जाए

RRC ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर 2018 के पीडीएफ को डाउनलोड करके अगर आप इसको हल करते हैं तो आपकी आने वाली रेलवे की परीक्षा में आपको रेलवे की परीक्षा का पैटर्न क्वेश्चन पेपर और उसका लेवल पता लग जाएगा और आपको समझ में आ जाएगा कि किस टाइप का क्वेश्चन रेलवे के एग्जाम में पूछा जाता है

 हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से रेलवे ग्रुप डी के क्वेश्चन पेपर देने वाले हैं तो नीचे डाउनलोडिंग लिंक दी हुई है वहां से आप डाउनलोड करके इन क्वेश्चन पेपर को हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी कोई अलग लेवल दे सकते हैं

 Railway Group D Exam Pattern 2021

तो सबसे पहले हम लोग इस एग्जाम के पैटर्न के बारे में बात कर लेते हैं जिसको कभी-कभी सिलेक्शन प्रोसेस भी बोलते हैं तो यह परीक्षा कुल 3 चरणों में पूर्ण कराई जाएगी

संस्थाRailway Recruitment Cell
माध्यम Computer Based Test (CBT)
चरण 03
समय सामान्य (90 मिनट)
दिव्यांग (120 मिनट)
कुल प्रश्न 100
 Railway Group D Exam Pattern 2021 हिंदी
  •  कंप्यूटर आधारित परीक्षा है
  •  सारी शारीरिक दक्षता परीक्षा
  •  दस्तावेज परीक्षण एवं प्रारंभिक मेडिकल जांच

 अगर आपकी यह तीनों चीजें कंप्लीट हो जाते हैं तो आप इस परीक्षा को संपूर्ण कर पाओगे और आपकी नौकरी पक्की हो जाएगी

RRC Group D Question Paper Pattern – 2021

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. Of Questions)अंक (Mark)समय (Time)
सामान्य विज्ञान (General Science)2525
गणित (Mathematics)2525
सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति (General Intelligence and Reasoning)3030
सामान्य जागरूकता एवं करंट अफेयर्स (General Awareness and Current Affairs)2020
कुल योग10010090 मिनट
RRC Group D Question Paper Pattern – 2021
  •  आरआरसी ग्रुप एक्जाम पेटर्न रेलवे ग्रुप डी के क्वेश्चन पेपर में कुल 4  विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं
  •  क्वेश्चन पेपर में प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्नों के स्वरूप होती है
  •  प्रश्न को हल करने के लिए सामान विद्यार्थियों को 90 min और दिव्यांग विद्यार्थियों को 120 मिनट का समय दिया जाता है
  •  कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है तथा इनका पूर्णांक सा होता है अतः हम लोग कह सकते हैं कि प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंत दिया जाता है
  •  इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग यानी माइनस मार्किंग भी रखी गई है  जिसमें आपकी एक सही उत्तर का एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा
  •  परीक्षा का  परीक्षा का प्रश्न पत्र 15 भाषाओं में होगा इसलिए आप अपने अनुसार कोई एक भाषा को चुनकर परीक्षा दे सकते हैं

 रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर 2018 पीडीएफ डाउनलोड इन हिंदी और इंग्लिश

अब हम आपको वर्ष 2018 के रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा के सभी सीटों के क्वेश्चन पेपर को पीडीएफ के रूप में दिए दे रहे हैं जिनको आप सॉल्व करके अपनी तैयारी को अच्छा कर सकते हैं और इनको आपको डाउनलोड ही नहीं करना है इनको आपको हल भी करना होगा जिससे आपकी तैयारी अच्छी हो क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो बस पीडीएफ को डाउनलोड कर लेते हैं और उनको सॉल्व नहीं करते हैं 

इसलिए मेरा आपसे यह निवेदन है कि आप इन क्वेश्चन पेपर को डाउनलोड करो और इनको हल करो

Railway Group D Question Paper in Hindi – 2018Click Here
Railway Group D Question Paper English – 2018Click Here

आशा करता हूं आप सभी को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको सारी जानकारी मिल गई होगी अगर आपको पीडीएफ में कोई दिक्कत लगती है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं जिससे हम पीडीएफ को वापस से री अपलोड कर देंगे और आप इसको आराम से डाउनलोड कर पाएंगे

FAQ Section

RRB रेलवे ग्रुप डी 2018 के परीक्षा की कितनी कट ऑफ थी?

रेलवे अरे ग्रुप डी 2018 के परीक्षा की कट ऑफ अलग-अलग जोन पर अलग-अलग गई थी, जिसमें RRB Siliguri के सबसे कम 68 अंक थे।

Leave a Comment