WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत का एकमात्र जगह जहां धनिया से भी सस्ता है काजू और बादाम

The only place in India where cashews and almonds are cheaper than coriander

काजू और बादाम यह दोनों इतने ज्यादा प्रसिद्ध हैं कि आजकल भारत की सभी प्रसिद्ध मिठाइयों में इनको देखा जाने लगा है अब वह चाहे काजू कतली हो या बादाम बर्फी

इन दोनों का अलग ही महत्व और सर्दियों में यह दोनों काफी लाजवाब हो जाते हैं क्योंकि इनके अपने अलग ही फायदे हैं अगर मैं आपसे यह कहूं कि यह काजू और बादाम भारत के एक जगह उस भाव में मिलते हैं जिस भाव आपकी धनिया आपको सब्जी मंडी में मिलती है

जी हां दोस्तों आप बिल्कुल सही सुन रहे हो भारत में एक जगह ऐसी भी है जहां पर काजू बादाम का भाव 30 से ₹40 किलो है और वही आप अलग-अलग जगह देखते हो काजू बादाम ₹700 किलो से नीचे आपको नहीं देखने को मिलते हैं

कहीं कहीं जगह यह हजार रुपए किलो तक का भाव ले जाते हैं लेकिन भारत में एक ऐसी जगह है जहां पर काजू का भाव ₹50 KG से शुरू होता है

सबसे सस्ता काजू कहां मिलता है?

भारत में काजू की खेती सबसे ज्यादा झारखंड में होती है 2013 के आंकड़े के अनुसार 1.01 मिलीयन हेक्टेयर क्षेत्र में खेती और 0.75  मिलियन टर्न उत्पादक के साथ दुनिया के कच्चे काजू की खेती भारत में हुई थी झारखंड में काजू के उत्पादन के लिए लगभग 12 हेक्टेयर भूमि का उपयोग किया जाता है और लगभग 5-6 टन का काजू प्राप्त होता है

काजू की लगती है मंडी

 कैसे हम सबके यहां सब्जी मंडी लगती है वैसे ही झारखंड में काजू के लिए मंडी लगती है और सड़क के किनारे डूबता है यहां के एक अकेले जामताड़ा के नाला गांव में करीब 50 एकड़ जमीन पर काजू की खेती की जाती है इसलिए इस जगह काजू बहुत  ही सस्ता है  और वही अलग हम प्रदेशों की बात करें तो काजू का भाव हमें 700 से 800 प्रति किलो के हिसाब से मिलता है 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *