Old Car Updates: आज के युग में कार का शौक बहुत ही ज्यादा नौजवानों को है लेकिन जब कार शुरू शुरू में आई थी
तब लोगों को इसकी दीवानगी की नहीं थी क्योंकि उस समय कार बहुत ज्यादा महंगी आती थी और हर कोई इसको नहीं ले सकता था लेकिन उसी बेच भारत में बैठा एक ऐसा शख्स मौजूद था
जिसने भारत में सबसे पहले कारली और यह नाम उसने अपने नाम पर हासिल कर लिया और अगर हम बात आज की करें तो आज भारत ऑटो उद्योग में दुनिया में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है
और भविष्य में यह डिमांड बढ़ती जाएगी क्योंकि आजकल युवाओं को Cars काफी पसंद आती हैं और भारत एक युवाओं का देश है इस वजह से यहां पर बहुत ही ज्यादा से बिक्री हो रही है क्या आपको पता है कि भारत की पहली कार किसने खरीदी थी?
नहीं पता ना तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि भारत की पहली कार किसने खरीदी थी और उसका क्या नाम था और कार की कीमत क्या थी
भारत की पहली मेड इन इंडिया कार
भारत में निर्मित पहली मेड इन इंडिया कार हिंदुस्तान एम्बेसडर थी जोकि बहुत हद तक यूके के मॉरिस ऑक्सफोर्ड पर आधारित थी इस कार्य को कोलकाता में निर्मित किया गया था
और बाद में यह हिंदुस्तान मोटर्स का एमेस्टर बन गया था यह पहली बार 1948 में निर्मित हुई और हिंदुस्तान मोटर्स ने गुजरात में परी संचालन इसका शुरू किया
लेकिन इसके बाद इसे कोलकाता में ट्रांसफर कर दिया गया
भारत के इस व्यक्ति ने खरीदी थी पहली कार
कार की बात हो रही है तो यहां पर टाटा ग्रुप के जमशेदजी टाटा की बात ना आए तो ऐसा हो नहीं सकता
श्री जमशेदजी टाटा ही थे जिन्होंने भारत की पहली कार खरीदी थी भारत में 1897 में पहली कार आई थी जिसका नाम The Compton Greebs Boss था लेकिन यह कार एक अंग्रेज के पास थी हालांकि अगले वर्ष है टाटा जी ने भी अपने लिए एक कार मंगवा ली अगर आप को उनके बारे में नहीं पता तो यह टाटा समूह के संस्थापक है