बहुत बार हमें अचानक से कुंडली की जरूरत पड़ जाती है और साथ ही लाल किताब की भी जरूरत पड़ जाती है तो इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर है कुंडली के जो आपकी कुंडली बनाकर आपको देते हैं
लेकिन वह सभी सॉफ्टवेयर कुछ ना कुछ अमाउंट चार्ज करते हैं यानी कुछ ना कुछ पैसे लेते हैं
तो आज के इस आर्टिकल में, मैं आप लोगों को बताऊंगा कि कैसे आप फ्री में लाल किताब और जन्म कुंडली बना सकते हो वह भी घर बैठे ऑनलाइन
और उसको पी डी एफ के फॉर्म में भी सेव कर सकते हो जैसे चाहो वैसे आप उसको यूज कर सकते हो और किसी को भी आप सेंड कर सकते हो तो चलिए जानते हैं कि कैसे आपको फ्री में ऑनलाइन कुंडली बनानी है और लाल किताब कैसे आपको बनानी है बिल्कुल फ्री में
Free में कुंडली कैसे बनाये?
- फ्री में लाल किताब या कुंडली बनाने के लिए सबसे पहले आपको hindi.astrosage.com पर जाना होगा
- और यहां पर एक आपको फॉर्म मिलेगा, वह फॉर्म आपको फिल कर देना है
- उसमें जो भी आपकी डिटेल्स पूछी गई है वह आपको Fill कर देनी है
- और Submit करते ही यहां पर एक फ्री रिपोर्ट का पेज ओपन होगा
- जिसमें आपको अलग-अलग टाइप की कुंडली रिपोर्ट मैं मिलेगी
- तो इस वेबसाइट पर साइड में एक ऑप्शन होगा जिससे आप अपनी कुंडली को Free में Print भी कर सकते हैं और PDF फॉर्म में भी डाउनलोड कर सकते हैं
- और यह जो पूरी प्रोसेस है बिल्कुल फ्री रहती है
आशा करता हूं आप सभी को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप सीख गए होगे कि कैसे आपको फ्री में कुंडली बनानी है
FAQ SECTION
क्या हम फ्री में कुंडली बना सकते हैं?
जी हाँ बिलकुल में कुंडली बना सकते हैं hindi.astrosage.com से सब कुछ ऊपर मैंने आर्टिकल में बताया हैं