ICSE Full-Form | What Is ICSE Board In Hindi?

By Team DoStudyOnline

Published On:

ICSE Board Full-Form
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमारे देश में नेशनल लेवल पर केवल 2 बोर्ड है एक CBSC बोर्ड और दूसरा ICSE बोर्ड. आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे कि ICSE बोर्ड क्या होता है?(What Is Icse Board In Hindi) ICSE का फुल फॉर्म क्या होता है? (What Is The Full Form Of Icse Board?) और साथ ही बहुत सारी जानकारियां जानेंगे आईसीएसई बोर्ड के बारे में तो आर्टिकल को आपको पूरा रीड करना है और अगर कोई भी आपको आर्टिकल में समस्या आती है तो उस चीज को आप को कमेंट सेक्शन में लिख देना है

आजकल के माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत ज्यादा चिंतित रहते हैं तो इन लोगों के लिए जाना बहुत ज्यादा जरूरी होता है कि वह अपने बच्चों का एडमिशन किस Board में करवाए सीबीएससी बोर्ड में या आईसीएसई बोर्ड में तो यह जानना इसलिए ज्यादा जरूरी हो जाता है क्योंकि जब हमारे पेरेंट्स यानि हमारे माता-पिता जब हमारा एडमिशन स्कूल में कराते हैं तो वहां पर उन लोगों के दिमाग में कंफ्यूजन रहती है कि सीबीएसई बोर्ड में कराएं या आईसीएसई बोर्ड में कराएं तो यहां पर मैं आप लोग को अभी बताता हूं कि आईसीएसई बोर्ड क्या है

ICSE Board का Full-Form क्या हैं ? (What Is The Full Of ICSE Board ?)

 

ICSE बोर्ड का फुल फॉर्म Indian Certificate of Secondary Education होता है और इसका हिंदी में अर्थ इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन होता है और यह भारत का एक बहुत ही महत्वपूर्ण बोर्ड है और नेशनल लेवल का बोर्ड है

Full-Form Of ICSE Board In Hindi  इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन
Full-Form Of ICSE Board In English  Indian Certificate of Secondary Education

 

ICSE Board क्या होता है?

आईसीएसई बोर्ड की जो भी परीक्षाएं होती हैं या जो भी एग्जामिनेशन होती है वह CICSE (The Council For The Indian School Certificate Examinations) के द्वारा पूरी कराई जाती हैं और जो CICSE है, भारत का एक Private एजुकेशन बोर्ड है जो कि गवर्नमेंट के अंदर नहीं आता है और इस बोर्ड को 1956 में एक योजना के तहत संगठित किया गया था और इसका मुख्यालय (Headquarter) नई दिल्ली में बना हुआ है आईसीएसई बोर्ड को इंडिया में नए एजुकेशन सिस्टम Policy 1986 की सिफारिशों को को पूरा करने के लिए बनाया गया था और यह एक English Medium Board है और उसकी जो भी परीक्षाएं होती हैं और जो एग्जाम होते हैं वह इंग्लिश में ही होते हैं

आईसीएसई बोर्ड की जो Requirements होते हैं वह अलग-अलग होते हैं जैसे ही आप 12th में आते हो तो इसमें काफी Changement रहता है CBSC बोर्ड से और इस की Books वगैरह हैं वह भी अलग रहती हैं तो अगर आप अपने किसी भी स्टूडेंट को या अपने बच्चे को एसएससी बोर्ड में भेजना चाहते हो तो आप बेझिझक उसका एडमिशन आईसीएससी बोर्ड में करवा सकते हो एक बहुत ही अच्छा बोर्ड है

ICSE Board के Subject Class के अनुसार 

अगर आप Icse Board में अपना admission ले रहे है तो आपको इस बोर्ड के विषयों का जानना बहुत ही जयदा ज़रूरी हो जाता हैं…

Class 9th और 10th के लिए अनिवार्य विषय
1) English – अंग्रजी

2) Second Language- दूसरी भाषा

3) History/Civics & Geography – इतिहास/ नागरिकशास्र और भूगोल

4) Science Application – विज्ञान अनुप्रयोग

GROUP 2 (कोई भी  2-3 विषय  को चुनना हैं)

1) Mathematics- गणित

2) Science (Physics, Chemistry, Biology) – विज्ञान

3) Commercial Studies – वाणिज्यिक अध्ययन

4) Economics – अर्थशास्त्र

5) Environmental Science – पर्यावरण विज्ञान

6) A Modern Foreign Language – विदेशी भाषा

7) A Classical Language – क्लासिकल भाषा

GROUP 3 (कोई एक विषय का चुनाव करना होता है )

1) Computer Applications- कम्प्यूटर

2) Technical Drawing- टेक्नीकल ड्रॉइंग

3) Drama- ड्रामा

4) Art – कला

5) Dance – नृत्य

6) Yoga – योगा

7) Hindustan Music – भारतीय संगीत

8) Carnatic Music

9) Instrumental Music – वाद्य संगीत

10) Physical Education – शारीरिक शिक्षा

11) Economic Applications – अर्थशास्त्र अनुप्रयोग

12) Commercial Applications – वाणिज्यिक अनुप्रयोग

13) Mass Media And Communication – मास मीडिया और संचार

14) Modern Foreign Language – मॉडर्न विदेशी भाषा

15) Environmental Applications – पर्यावरण अनुप्रयोग

16) Cookery – कुकरी

17) Performing Arts – कला प्रदर्शन

Class 11th और 12th के लिए अनिवार्य विषय

Students को इनमें से 6 विषयों का चुनाव करना होता है –


1) Compulsory English

2) English Literature

3) Indian Language

4) Modern Foreign Language

5) Classical Language

6) History

7) Political Science

8) Geography

9) Psychology

10) Sociology

11) Economics

12) Commerce

13) Accounting

14) Business Studies

15) Mathematics

16) Physics

17) Chemistry

18) Biology

19) Biotechnology

20) Physical Education

21) Home Sciences Or Home Economics

22) Fashion Design

23) Electronics

24) Engineering Physics

25) Computer Science

26) Geometrical And Mechanical Drawing

27) Geometrical And Building Drawing

28) Art

29) Hindustani Classical Music

30) Carnatic Music

31) Environmental Science

32) Socially Useful Productive Work

ICSE Board के क्या फायदे हैं?

इस बोर्ड के एक नहीं बहुत से फायदे हैं जो मैं आपको अभी बताने जा रहा हूँ 

  • आईसीएससी बोर्ड एक बहुत ही विशेष बोर्ड होता है जिसमें जो स्टूडेंट्स होते हैं वह पूर्ण विकसित किए जाते हैं और इसका जो सिलेबस होता है बहुत ही संतुलित होता हैं
  • आईसीएसई बोर्ड का सिलेबस Comprehensive होता है और इसमें छात्रों को बहुत ज्यादा प्रैक्टिकल कराया जाता है जिससे छात्र के माइंड का विकास बहुत ज्यादा होता है
  • आईसीएसई बोर्ड में बहुत से सब्जेक्ट मिलते हैं जिससे जो भी छात्र होता है वह अपने मनपसंद के हिसाब से अपना सब्जेक्ट चुन सकता है
  • इंग्लिश लैंग्वेज आजकल बहुत ज्यादा जरूरी हो गई है इसलिए आईसीएसई बोर्ड जो होता है वह पूर्ण रुप से इंग्लिश मीडियम बोर्ड है और इसमें सब कुछ इंग्लिश मीडियम होता है

 

आशा करता हूँ आप सभी को हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको पता लग गया होगा की ICSE Board का फुल फॉर्म क्या होता हैं यदि आपको ICSE Board के बारे में और अधिक जानकारी है तो आप हमे Comment करके सुझाब दे सकते हैं धन्यवाद 🙂

Leave a Comment